विस्तार
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 ultra 2023 के जनवरी या फरवरी में लॉन्च कर सकती है हालांकि डिवाइस पहले ही 3C लिस्टिंग पर अपने चार्जिंग वितरण का खुलासा कर चुका है। लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा का मॉडल नंबर एसएमएस9180 हैं इसमें कम से कम 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy S23 ultra संभावित स्पेसिफिकेशन
लिक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि S23 अल्ट्रा बॉक्स में चार्जर पेश करेगा, क्योंकि S22 अल्ट्रा में बॉक्स में चार्जर पेश नहीं किया गया था और इसके साथ ही S22 अल्ट्रा 15w वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ 45w फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है रिपोर्ट का कहना है कि सैमसंग S23 अल्ट्रा के चार्जिंग स्पेसिफिकेशन मे सुधार कर सकता है और इसके साथ ही 45w फास्ट चार्जिंग
को भी पेश कर सकता है जैसा कि उसने अपने पहले वाले स्मार्टफोन के साथ किया था रिपोर्ट की माने तो गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में S22 अल्ट्रा की तुलना में मामूली सुधार होंगे।
यह भी पढ़ें :Samsung Galaxy S22:108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आ रहा है फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Samsung Galaxy S23 ultra लिक फीचर्स
लिक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की स्क्रीन कवर्ड होगी और साथ ही 40MP के फ्रंट कैमरे के सेंटर में होल पंच कटआउट होगा । इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 200MP का मुख्य कैमरा पीछे की तरफ हो सकता है इसके अलावा यह संभावना है कि पीछे के तीन सेंसर पहले जैसे ही रहेंगे जिसके अंदर 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 3 गुणा ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP टेलिफोटो कैमरा और 10 गुणा ऑप्टिकल जूम के साथ 12mp टेलिफोटो कैमरा यह सभी गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में शामिल होंगे इसके साथ ही यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 चिपसेट के साथ आ सकता है।