6000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M14 5G भारत में जल्द लेने वाला है एंट्री

Samsung Galaxy M14 5G: सैमसंग का न्यू स्मार्टफोन सभी को दीवाना बनाने आ रहा है। भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। हम आपको बता देगी सैमसंग गैलेक्सी M14 5G पहले ही यूक्रेन में लॉन्च हो चुका है अब भारत में लॉन्च होने की बारी है। इसमें आपको 6000mAh की बैटरी के साथ 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। तो आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

Samsung Galaxy M14 5G स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच की फूल एचडी LCD डिस्प्ले जिस का रेजोल्यूशन 2480×1080 पिक्सल हो सकता है। इसमें आपको ऑक्टा कोर Exynos 1330 chipset प्रोसेसर दिया गया है यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ट One UI 5.1 पर चल सकता है। इसमें आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

Samsung Galaxy M14 पर कैमरा क्वालिटी

इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियल कैमरा देखने को मिल सकते हैं। जिनमें से 50 मेगापिक्सल का f/1.8 Aperture के साथ प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ माइक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ Depth कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आपको 13 मेगापिक्सल का f/2.0 Aperture के साथ सेल्फी कैमरा दिया सकता है।

Samsung Galaxy M14 5G
Samsung Galaxy M14 5G

Samsung Galaxy M14 5G बैटरी और कनेक्टिविटी

इसमें आपको 6000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है जो कि 25 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी कनेक्टिविटी के लिए 2G, 3G, 4G, 5G, ड्यूल सिम, GSM+GSM, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, ऑडियो जैक 3.5mm शामिल किया जा सकता है।

Samsung Galaxy M14 5G Price In India

लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत का अभी तक पता नहीं चला है। लेकिन यूक्रेन में launch के अनुसार इंडिया में इसकी कीमत 4GB रैम 64GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 18,300 हो सकती है और 4GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 19,900 रुपए हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S20 FE: मात्र 11,050 रुपए में खरीदें, सैमसंग का यह 8GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन, Amazon दे रहा 60% डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर

Samsung Galaxy M14 5G launch in India

स्मार्टफोन को सैमसंग कंपनी बहुत जल्द लांच करेगी लिख भी रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन को 20 अप्रैल तक मार्केट में आ सकता है। स्मार्टफोन की Height 166.8mm, Width 77.2mm हो सकती है इस डिवाइस का Weight 206 ग्राम हो सकता है। यह तीन कलर वेरिएंट में आ सकता है ब्लू , सिल्वर, डार्क ब्लू

Leave a Comment