Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Samsung Galaxy F44: सैमसंग का यह स्मार्टफोन वनप्लस को टक्कर देने के लिए मार्केट में बहुत जल्द आने वाला है। लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि इस फोन में 8GB रैम और 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। यह फोन एक स्टाइलिश और शानदार स्मार्टफोन हो सकता है। यह सैमसंग का बहुत ही कम कीमत वाला फोन है। चलो जान लेते हैं इसके अन्य फीचर्स के बारे में और भारत में इसकी कीमत क्या रहेगी।
Samsung Galaxy F44 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के शानदार फोन में 1080×2340 पिक्सल्स रेजोल्यूशन दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन पंच होल डिस्पले के साथ मार्केट में दिखाई देगा इसमें 6.4 इंच की FHD Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। 403 PPI पिक्सल डेंसिटी मिल सकती है। Samsung Exynos 9 Octa 980 प्रोसेसर हो सकता है यह फोन एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन के अंदर 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज हो सकता है जिसको आप एक्सपेंडेबल कार्य के 512GB तक बढ़ा सकते हो।
Samsung Galaxy F44 के कैमरा परफॉर्मेंस
बात की जाए इसके कैमरा क्वालिटी की तो उसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए जाएंगे जिसमें से 64 मेगापिक्सल का F/1.8 Aperture के साथ प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का F/2.2 Aperture के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा हो सकता है 5 मेगापिक्सल का F/2.4 Aperture के साथ डेप्थ कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का F/2.0 Aperture के साथ सेल्फी कैमरा हो सकता है। 6000mAh की सैमसंग के इस फोन को पावर देने के लिए बैटरी मिल सकती है।
Samsung Galaxy F44 लॉन्चिंग डेट और कीमत
बात की जाए इसकी कीमत की तो यह फोन 11,990 रुपए के आसपास आ सकता है। इस फोन को अगस्त महीने में लॉन्च करने की तैयारी है। यह सब एक लीक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है।