Redmi K50 Series : आ रहा है रेडमी का नया स्मार्टफोन फीचर्स देख हो जाएंगे खुश

विस्तार

Whatsapp Channel
Telegram channel

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रेडमी अपने नए स्मार्टफोन Redmi K50 Series की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही हैै.और रेडमी ने अपने वीवो अकाउंट पर एक पोस्ट जारी किया जिसमें बताया है.कि इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है.और रेडमी K50 सीरीज को इसी महीने 16 फरवरी को शाम 7:00 बजे लॉन्च किया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही इसकी फीचर्स लीक हो चुके हैं. और बताया जा रहा है.कि यह स्मार्टफोन 4 वेरिएंट में पेश किया जा सकता है. और साथ ही यह नए लुक.और फीचर्स के साथ देखने को मिलेगा।

Redmi K50 Series : स्पेसिफिकेशन

यह स्मार्टफोन चार वेरिएंट ऑप्शन में आ सकता है. जिसमें Redmi K50, Redmi K50 Pro.Redmi K50 Pro+ और K50 गेमिंग एडिशन शामिल है.लिक रिपोर्ट की माने तो इन स्मार्टफोंस में प्रोसेसर के तौर पर डायमेंशन 8000.स्नैप ड्रैगन 870, डाइमेंशन 9000 और स्नैप ड्रैगन 8.Gen 1 चिप का उपयोग किया जा सकता है. इन स्मार्टफोन में से सबसे शानदार स्मार्टफोन की बात करें.तो डायमेंशन 2000 से लेंस रेडमी K50 मॉडल स्टैंडर्ड मॉडल होगा.जैसा कि K40 प्रो प्लस मे स्नैपड्रेगन 888 दिया गया है. उसी तरह रेडमी K50 प्रो और रेडमी K50. प्रो प्लस वेरिएंट के स्नैप ड्रैगन 898 द्वारा संचालित होने की उम्मीद है।

Redmi K50 Series
Redmi K50 Series

हालांकि इस सीरीज को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.लेकिन पिछले लिक के मुताबिक रेडमी K50 रेडमी K50 प्रो.और रेडमी K50 प्रो प्लस में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद की जा रही है. और यह भी बताया जा रहा है कि रेडमी K50 स्मार्टफोन में 48.मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और रेडमी K50 प्रो में 50.मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया जा सकता है.हालांकि अभी तक इस सीरीज की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें : Realme GT2 Pro के स्क्रीन स्पेक्स सामने आए

Redmi K50 Series : संभावित कैमरा फीचर्स

अटकले लगाई जा रही है. कि इस सीरीज के स्मार्टफोन रेडमी K50.गेमिंग एडिशन मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया जा सकता है.और साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है.इसके अलावा इस गेमिंग एडिशन में 6.67 इंच की OLED QHD+ डिस्प्ले दी जा सकती है।

अगर इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4700mah की बैटरी दी जा सकती है.जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है.इस स्मार्टफोन का वजन 210 ग्राम होगा.इसके साथ ही यह स्मार्टफोन साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्केनर के साथ आ सकता है.इसके अलावा इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा वाइड बैंड सपोर्ट. एक्स एक्सेस लीनियर मोटर और जेबीएल डुएल स्पीकर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment