Infinix Company अपना पहला 5G स्मार्टफोन ला रही है जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Whatsapp Channel
Telegram channel

विस्तार: आए दिन ही इंफिनिक्स कंपनी कोई ना कोई स्मार्टफोन लॉन्च करते रहती है.Infinix Company अपना पहला 5G स्माटफोन लॉन्च करने वाली है। Infinix का यह स्मार्टफोन बड़ा ही शानदार होने वाला है इस स्मार्टफोन में बेहतरीन डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है आपको बता दें कि किसी स्मार्टफोन का नाम इंफिनिक्स जीरो 5जी (Infinix Zero 5G) है. आपको बता दें कि

इंफिनिक्स कंपनी अभी इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च नहीं करेगी बल्कि नाइजीरिया में लांच करेगी यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा यह स्मार्टफोन एनआर नेटवर्क सपोर्ट के साथ मार्केट में आएगा बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर कबाड़ कैमरा सेटअप मीडियाटेक 900 प्रोसेसर मिलेगा इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और टेलिफोटो लेंस मिलेगा यह स्मार्टफोन 14 फरवरी को लॉन्च होगा infinix company किसी स्मार्टफोन को सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है Oppo ने बीते साल ही ऐसा ही एक स्मार्टफोन लॉन्च किया था यह स्मार्टफोन (Infinix Zero 5G) भी ओप्पो फाइंड एक्स 3 प्रो से प्रेरित नजर आता है

इंफिनिक्स Zero 5G स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट दिया जाता है.और 8जीबी LPDDR5 रेम दी जाती है.Infinix Zero 5G मे 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है.इसका रिफ्रेश रेट 120 HZ का हैं. इस स्मार्टफोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है.इस मोबाइल में यूजर स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं.इस मोबाइल में 240HZ का टच सेपलिंग रेट दिया जाता है।

यह भी पढ़ें : Oppo Reno 7 5G लॉन्च, 2022 मे लॉन्च होगा,कीमत सिर्फ इतनी सी

Infinix Zero 5G की कीमत

यदि हम infinix के इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो नाइजीरिया में N169,500 (करीब 30,401 रुपए) है, यदि हम इस स्मार्टफोन के कलर की बात करें तो इसमें कॉस्मिक ब्लैक होराइजन ब्लू और स्काई लाइट ऑरेंज कलर में दिखेगा इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है यदि हम इस स्मार्टफोन की कीमत की बात भारत में करें तो हो सकता है कि हमें और कम में मिले। लगभग 20,000 रुपए मैं मिल सकता है।

इंफिनिक्स जीरो 5G का कैमरा

Infinix zero 5G के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा और सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का जो कि दोगुना टेलिफोट लेंस है. 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

Infinix Zero 5G की बैटरी

इंफिनिक्स जीरो 5 जी की बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है यदि हम फास्ट चार्ज की बात करें तो 33 वोल्टेज का फास्ट चार्ज दिया जाएगा।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment