Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Realme TechLife Buds T100: क्या आप भी एक ऐसे इयरबड्स खरीदना चाहते हैं जो लंबी बैटरी लाइफ और बेस्ट फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ आते हैं। तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ही रियलमी के इयरबड्स लेकर आए हैं जिनका नाम Realme TechLife Buds T100 है। इस इयरबड्स को आप अमेजॉन पर इसकी असली प्राइस से आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस Earbuds पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में।
Realme TechLife Buds T100 की कीमत
रियलमी के इस ईयरबड्स की मार्केट में असली कीमत 2,999 रुपए रखी गई है। लेकिन अगर आप इसे अमेजॉन के माध्यम से खरीदते हैं तो इस इयरबड्स पर 50% तक की छूट दी जा रही है। यानी कि आप इस इयरबड्स को मात्र 1499 रुपए में खरीद कर इसका आनंद उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर आप रियलमी कि इस टेकलाइफ इयरबड्स को HSBC कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो 5% की तत्काल छूट मिल जाती है।
इतना ही नहीं आप इस रियलमी टैक्लाइफ इयरबड्स को EMI के जरिए भी खरीद सकते हैं। Realme TechLife Buds T100 को यस बैंक क्रेडिट कार्ड और एचएसबीसी कैशबैक क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 7.5% की तत्काल छूट की जा रही है। इसे ईएमआई पर मात्र 513 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह रियलमी टैक्लाइफ इयरबड्स अमेजॉन पर ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में उपलब्ध है।
यहां से खरीदें: Realme TechLife Buds T100
Realme TechLife Buds T100 के फीचर्स
इस इयरबड्स में 10nm डायनामिक बेस ड्राइवर दिया गया है जिससे जो कॉल्स और साउंड का बेहतर अनुभव देता है। इसमें 10 मीटर तक की वायरलेस रेंज दी गई है। कनेक्टिविटी के तौर पर ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिल जाता है। साउंड फीचर के तौर पर इसमें AAC SBC ऑडियो कोडक मिल जाता है। Realme TechLife इयरबड्स में 28 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ 480mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। यह एक वायरलेस इयरबड्स है जो 10 मीटर तक की ब्लूटूथ रेंज के साथ आती है।