Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Realme C55 :- स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी भारत और इंडोनेशिया जैसे मार्केट में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Realme C55 की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। हाल ही में YouTube पर इस स्मार्टफोन को एक हैंड्स-ऑन वीडियो के साथ देखा गया है और इसमें इस स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो चुका है। हालांकि इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
लेकिन टिपस्टर पारस गुगलानी का कहना है की रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Realme C55 को 7 मार्च को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है और इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की बिक्री अगले दिन यानि 8 मार्च से ही शुरू हो जाएगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन को भारत में 8 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है, चलिए Realme C55 स्मार्टफोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं।
Realme C55 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
हाल ही में लीक हुई रिपोर्टस के अनुसार Realme C55 1080 x 2400 पिक्सल फुल HD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.52 इंच की एलसीडी डिस्पले देखने को मिल सकती है। यह पहला ऐसा एंड्राइड फोन होगा जिसमें डायनामिक आईलैंड जैसा नोटिफिकेशन फीचर देखने को मिलेगा जो कि केवल आईफोन में ही देखने को मिलता है। लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है और साथ ही डिस्प्ले के साथ 90HZ की रिफ्रेश रेट भी देखी जा सकती है।
Realme C55 स्मार्टफोन की डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो कि पंच-होल डिस्प्ले के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसी स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में मेट्ट फिनिश होगी और ड्यूल कैमरा सेटअप के चारों तरफ चमकीला हिस्सा मौजूद होगा। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड में फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखा जा सकता है। Realme C55 स्मार्टफोन केक कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:Infinix का यह फोन मिल रहा मात्र 549 रुपये में ! जल्द उठाएं फायदा, कहीं हाथ से निकल ना जाए ऑफर
Realme C55 संभावित कैमरा और बैटरी
इस स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 64MP मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2MP मेगापिक्सल का स्नैपर लेंस मौजूद हो सकता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी शामिल किया जा सकता है।
लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार रियलमी C55 में प्रोसेसर के तौर पर Helio G88 चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है और स्मार्ट फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mah की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है जो कि USB-C पोर्ट की सहायता से 33W सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।