Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Ram Charan: रामचरण एक साउथ के जाने-माने सुपरस्टार हैं रामचरण की जिंदगी में सबसे खूबसूरत पल 20 जून को आया क्योंकि 20 जून को राम चरण पिता बने। रामचरण की पत्नी उपासना कमिनेनी ने अस्पताल में बेटी को जन्म दिया जिसके बाद रामचरण खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं। रामचरण बहुत दिनों से इस पल का इंतजार कर रहे थे. रामचरण और उसकी पत्नी उपासना कमिनेनी बेटी के जन्म पर दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. रामचरण की बेटी के जन्म पर दादा चिरंजीवी भी बहुत खुश हुए और उसके परिवार मे सभी लोगों का खुशी का ठिकाना ना रहा।
गुलाबी रोशनी से जगमगाया अस्पताल
रामचरण की बेटी के जन्म पर सभी लोग कितने खुश हुए इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है की जन्म के बाद पूरा अस्पताल गुलाबी रंग से जगमगा उठा. सोशल मीडिया पर भी इस प्रकार की तस्वीरें देखने को मिल रही है जिसमें अस्पताल गुलाबी रंग से ढका हुआ दिखाई दे रहा है। किस प्रकार की खुशी पहली बार अस्पताल में देखने को मिली जिसमें अस्पताल को गुलाबी रंग की लाइट से सजाया गया.
11 साल बाद Ram Charan बने पिता
उपासना कमिनेनी और रामचरण की शादी 2012 में हुई थी उनकी शादी को अभी तक 11 साल हो चुके हैं. 11 साल के बाद रामचरण पिता बने तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रामचरण और उपासना एक दूजे को पहले से ही काफी पसंद करते हैं. इन दोनों ने मिलकर फैसला किया और उनकी जिंदगी में इतनी बड़ी खुशी आ गई। रामचरण और उपासना पहले से ही अपने परिवार से अलग रह रहे थे लेकिन इस खुशी के बाद उन्होंने निर्णय लिया है की वह अब फिर से जॉइंट फैमिली में रहेंगे. जिससे इनके बच्चों को दादा दादी का प्यार मिल पाए।
पोती के जन्म पर दादा चिरंजीवी पहुंचे अस्पताल
जब दादा चिरंजीवी को पता चला कि उनके बेटे रामचरण पिता बन गए हैं तो यह सुनते ही उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा और उनकी आंखों में खुशी के आंसू देखने को मिले. चिरंजीवी के पिता बनने की खबर सुनकर साउथ के सभी सुपरस्टार उनको शुभकामनाएं देने के लिए अस्पताल पहुंचे. जिनमें रामचरण को बेटी के जन्म पर बधाई देने के लिए अल्लू अर्जुन भी पहुंचे।