POCO M5 हुआ सस्ता अमेजॉन से खरीदने पर आपको मिलेगा मात्र 520 रुपए का जाने डिटेल्स के बारे में

Whatsapp Channel
Telegram channel

POCO M5 को ऐमेज़ॉन ने काफी सस्ता कर दिया है। क्योंकि Amazon पोको M5 स्मार्टफोन पर काफी ज्यादा डिस्काउंट दे रहा है। क्या आप भी पोको के स्मार्टफोन रखने की शौकीन है। तो आप पोको M5 को खरीद सकते हैं। ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता है। 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला स्मार्टफोन अमेजॉन के तरफ से मात्र 520 रुपए में दिया जा रहा है हमने नीचे Link दिया है। उसके द्वारा आप उसको खरीद सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं इसके और ऑफर के बारे में।

POCO M5 पर ऑफर

यदि आपने Poco के इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना लिया है। तो आप जरूर इस स्मार्टफोन को खरीदें क्योंकि आज यह स्मार्टफोन अमेजॉन पर काफी सस्ता मिल रहा है। स्मार्टफोन अमेजॉन पर 10,890 रुपए में दिया जा रहा है। इस पर आपको 27% डिस्काउंट दिया गया है। लेकिन आप अगर इसी स्मार्टफोन को जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। वही स्मार्टफोन आपको मार्केट में 15,000 रुपए का देखने को मिलता है।

POCO M5 पर EMI ऑफर

इसके अलावा Amazon ने आपके लिए EMI ऑफर भी निकाला है। जिसमें पोको M5 स्मार्टफोन को ईएमआई के द्वारा खरीद सकते हो। जिसमें आपको 1 साल के अंदर 520 रुपए की हर मंथ में मासिक ईएमआई किस्त देना होगा और आपको इस पर 1 ईयर की वारंटी दी गई है।

POCO M5
POCO M5

POCO M5 पर Exchange offer

इतना ही नहीं इस पर आपको डिस्काउंट ऑफर के साथ साथ एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है। जिसके तहत आप अपने पुराने स्मार्टफोन को नए स्मार्टफोन में चेंज कर सकते हो पुराने स्मार्टफोन को चेंज करने के लिए आपको पोको M5 स्मार्टफोन खरीदना होगा। यदि आप खरीदते हैं तो आपको अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करवा सकते हैं यदि आप एक्सचेंज करवाते हैं। तो आपको 10250 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जाता है। यानी कि आप अपना न्यू स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको 650 रुपए और देने पढ़ने वाले हैं।

BOY NOW: POCO M5 

POCO M5 के स्पेसिफिकेशन

Poco M5 मैं आपको 6.58 इंच का फूल HD+ प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल्स और एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 मिलता है। मीडियाटेक हेलिओ G99 प्रोसेसर से लेंस है। यह पोको M5 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके अलावा आपको इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। जिसको आप 512GB एक्सपेंडेबल तक बढ़ा सकते हो।

यह भी पढ़ें:14,000 रुपए सस्ता हुआ यह 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला Poco F1 इस प्रकार के ऑफर बहुत कम टाइम के लिए आते हैं।

POCO M5 स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी

पोको के इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा जो f/1.8 Aperture से लेंस है 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है 2 मेगापिक्सल का माइक्रोसेंसर दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का सेल्फी खेलने के लिए सामने की तरफ वाला f/2.0 Aperture के साथ कैमरा दिया गया है।

POCO M5 बैटरी परफॉर्मेंस

इस मैं आपको 5000mAh बैटरी देखने को मिल जाती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 2G, 3G, 4G LTE, Wi-Fi, ऑडियो जैक 3.3mm, ड्यूल सिम कार्ड,USB 2.0, Bluetooth v5.3 मिलता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment