अब पोको करेगा धमाका! भारत में जल्द दस्तक देगा POCO C41 बजट स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

Whatsapp Channel
Telegram channel

POCO C41: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको अपना एक नया स्मार्टफोन POCO C41 भारत में पेश करने वाली है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पोको कंपनी अपने इस न्यू स्मार्टफोन को इस महीने यानी मई में लॉन्च करेगी। पोको C41 स्मार्टफोन एक लोरेंज में आने वाला बजट स्मार्टफोन होगा। इसमें 5000mAh की शानदार बैटरी होगी। तो चलिए बिना देर किए POCO C41 स्मार्टफोन मैं मिलने वाले फीचर्स पर गौर करते हैं।

POCO C41 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस

पोको कंपनी का यह न्यू हैंडसेट 720×1600px रेजोल्यूशन और 269 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी वाली 6.53 इंच की आईपीएस LCD डिस्पले के साथ आ सकता है। फोन में बैजल लेंस युक्त वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले भी मिलने की उम्मीद है। प्रोसेसर के तौर पर पोको C41 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलिओ G70 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिलने की संभावना है। यह पॉको का एक Mid-Range स्मार्टफोन होगा जो एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा. 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 512GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलने की उम्मीद की जा रही है।

POCO C41
POCO C41

POCO C41 संभावित कैमरा और बैटरी

पोको कंपनी अपने इस बजट स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है. जिसमें 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दे सकती है। पोको के इस फोन से एचडी में फोटो खींचने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट में कैमरा दिया जा सकता है।POCO C41 बजट स्मार्टफोन 5000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भारत में दस्तक दे सकता है।

यह भी पढ़ें: शक्तिशाली बैटरी और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ भारत में लॉन्च हुआ 12GB रैम वाला POCO F5 5G पावरफुल स्मार्टफोन

POCO C41 की भारत में कीमत और उपलब्धता

ऐसी अफवाह सामने आ रही है की पोको कंपनी का यह न्यू हैंडसेट 25 मई को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा बात करें इस बजट स्मार्टफोन के कीमत की. तो इसे भारतीय मार्केट में 9,999 रुपए की कीमत में पेश किया जा सकता है। हालांकि ऑफर्स के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत और भी कम हो जाएगी।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment