10.36 इंच डिस्प्ले और 64GB स्टोरेज वाला OPPO Pad Air Tablet मिल रहा है 812 रुपए में जाने ऑफर के बारे में

Whatsapp Channel
Telegram channel

OPPO Pad Air Tablet क्या आप भी ऐसे किसी टेबलेट को खरीदना चाहते हैं। जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज हो और उस पर अच्छा खासा डिस्काउंट हो तो हम आपके लिए लेकर आए हैं। अमेजॉन की तरफ से टेबलेट जो आपको 812 रुपए में अमेजॉन की तरफ से दिया जा रहा है। आपको एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

OPPO Pad Air Tablet पर ऑफर

ओप्पो के इस टेबलेट पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिलता है। यह 4GB रैम वाला टेबलेट आपको मार्केट में 30,000 रुपए का मिलता है। लेकिन अमेज़ॉन के डिस्काउंट ऑफर के तहत यह टेबलेट 16,999 रुपए का दिया जाता है। क्योंकि इस पर अमेजॉन ने 43% डिस्काउंट रखा है। इस तरह से आप ओप्पो के इस टेबलेट पर 13,000 रुपए बचा पाएंगे।

OPPO Pad Air Tablet पर EMI ऑफर

इतना ही नहीं ओप्पो के इस टेबलेट पर आपको ईएमआई ऑफर दिया जाता है। यदि आपके पास इतने सारे पैसे नहीं है। तो आप इसको ईएमआई पर खरीद लीजिए एमआई पर खरीदने के बाद आपको हर मंथ में 812 रुपए की ईएमआई किस्त चुकानी पड़ती है।

OPPO Pad Air Tablet
OPPO Pad Air Tablet

OPPO Pad Air Tablet पर एक्सचेंज ऑफर

ओप्पो Pad Air Tablet पर आपको एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत आप अपने पुराने टेबलेट को नए टेबलेट से कन्वर्ट कर सकते हैं। इस पर आपको 15500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

BUY NOW: OPPO PAD AIR TABLET

OPPO Pad Air Tablet के Specification

OPPO Pad Air में 2000×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। 10.36 इंच का 2k डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। एंड्राइड ColorOS 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। ओप्पो Pad Air मैं 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है।

यह भी पढ़ें:128GB स्टोरेज और AI Camera वाला OPPO A15s आ रहा, मात्र 549 रुपए में आज ही खरीद कर ले जा सकते हैं।

OPPO Pad Air कैमरा और अन्य फीचर्स

OPPO Pad Air मैं आपको 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है 8 मेगापिक्सल का सेल्फी लेने के लिए रन कैमरा देखने को मिल जाता है बात करें बैटरी की तो इसमें आपको 7100mAh बड़ी शानदार बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, USB Type-C, Light सेंसर दिया गया है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment