OPPO Find X6: जाने-माने मशहूर ब्रांड ओप्पो ने अपने 12GB रैम वाले ताकतवर स्मार्टफोन की तैयारी कर ली है। जिसका नाम OPPO Find X6 है। ओप्पो का यह धाकड़ फोन बड़े-बड़े धुरंधर स्मार्टफोंस को टक्कर देगा। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर होगा। डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से कवर्ड होगा। तो आइए ओप्पो के इस सबसे धुरंधर स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की पूरी डिटेल जानते हैं।
OPPO Find X6 के स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो फाइंड एक्स 6 स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास ग्लास विक्टर्स के साथ मार्केट में दस्तक देगा। इसमें 6.74 इंच (17.12 cm) 120Hz एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा यह ओप्पो का तगड़ा स्मार्टफोन 1240 x 2772 pixels रेजोल्यूशन, HDR 10+ सपोर्ट, 1450 नेट ब्राइटनेस के साथ दिखाई देगा। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर होगा। 12GB रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ कलर ओएस एंड्राइड v13 पर काम करेगा।
OPPO Find X6 का कैमरा और बैटरी
अगर बात करें इसके कैमरे की तो इसमें OIS और 3X डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल+ 50 मेगापिक्सल+50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे शामिल होंगे। फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और स्क्रीन फ्लैश के साथ में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। ओप्पो Find X6 धाकड़ स्मार्टफोन में 4800 एमएच की लाजवाब बैटरी होगी। जो कि 80 वोल्टेज के सुपरवूक चारजर से मात्र 12 मिनट में 50% चार्ज हो सकती है।
OPPO Find X6 कीमत और लॉन्च डेट
OPPO Find X6 स्मार्टफोन की इंडिया में एक्सपेक्टेड प्राइस 54190 रुपए के आसपास रखी जा सकती है। ओप्पो का यह हैंडसेट जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्चिंग के लिए उपलब्ध होने वाला है। OPPO Find X6 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को. फीकन ग्रीन, स्नो माउंटेन गोल्ड और स्टारी ब्लैक कलर में पेश किए जाने की उम्मीद है।