5G दुनिया का बादशाह बनने आ रहा OPPO का ब्लॉकबस्टर स्मार्टफोन, कूट-कूट कर भरे पड़े हैं फीचर्स, जानें इसकी कीमत

OPPO A96 5G: ओप्पो का एक और शानदार 5G स्मार्टफोन 5G दुनिया का बादशाह बनने जल्द भारत में आ रहा है। ओप्पो का यह नया फोन OPPO A96 5G होगा, जिसमें बहुत ही दमदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। ओप्पो के इस 5G फोन को लेकर काफी अफवाहें लिक हो रही है और ऐसी उम्मीद है. कि इस फोन में 256GB स्टोरेज के साथ 4500mAh बैटरी दी जाने वाली है। इसके अलावा भी ओप्पो A96 5G स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं. तो चलिए उनको विस्तार से जान लेते हैं।

OPPO A96 5G की डिस्प्ले और स्टोरेज

इस फोन में Adreno 619 ग्राफिक्स के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का यूज होने वाला है। इस 5G फोन में पंच होल डिस्पले युक्त 6.43 इंच की 90hz IPS LCD डिस्प्ले दी जाने की उम्मीदें हैं। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल 409 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी होगी। OPPO A96 5G अपकमिंग स्मार्टफोन कलर ओएस एंड्राइड v12 पर वर्क करेगा। 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मैं इस फोन को देखने को मिलेगा।

OPPO A96 5G का कैमरा और बैटरी

अगर बात करें ओप्पो A96 5G के कैमरे की तो इसमें 48 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे पीछे वाली साइड दिखाई दे सकते हैं। जिसका इमेज रेजोल्यूशन 8000×6000 पिक्सल्स का हो सकता है। ओप्पो A96 5G के आगे वाले पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगाया जा सकता है. जिससे शानदार फोटो कैप्चर होगी। अगर बात करें इसकी बैटरी लाइफ की तो इसमें घंटों भर तक चलने वाली 4500mAh कैपसिटी वाली बैटरी मिल सकती है. इसे 33 वोल्टेज के फास्ट चार्जर से जोड़ा जाएगा।

OPPO A96 5G की प्राइस और लॉन्चिंग तारीख

ओप्पो के इस धमाकेदार स्मार्टफोन को कंपनी जुलाई मंथ में लॉन्च करने वाली है. लेकिन किस तारीख को लांच करेगी यह अभी फिक्स नहीं हुआ है। साथ ही OPPO A96 5G के 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज बेस मॉडल कि. भारतीय बाजार में कीमत 22590 रुपए के आसपास में रखी जाने की उम्मीद है।

Leave a Comment