Whatsapp Channel |
Telegram channel |
OPPO A77s: अमेजॉन की धन धनाधन ऑफर सेल में ओप्पो के स्मार्टफोन पर बहुत ही तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. आपको बता दें कि यह डिस्काउंट OPPO A77s के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरीअंट पर दिया जा रहा है। अगर आप कम कीमत में ओप्पो का 8GB रैम वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो इससे तगड़ा मौका आपको फिर नहीं मिलेगा। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल AI कैमरा और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। तो आइए इस ओप्पो के स्मार्टफोन पर कितना डिस्काउंट है इसकी पूरी डिटेल जानते हैं।
OPPO A77s स्मार्टफोन के ऑफर्स
ओप्पो का ये शानदार स्मार्टफोन मार्केट में 22999 रुपए का दिया जाता है वही अमेजॉन पर इसे 28% की छूट पर 16999 रुपए में लिस्ट किया गया है। OPPO A77s स्मार्टफोन को खरीदते टाइम HDFC डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ICICI क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन पर 1500 रुपए का तत्काल डिस्काउंट दिया जा रहा है। पर मंथ EMI पर ओप्पो का ये हैंडसेट 788 रुपए में मिल जाएगा। अगर कोई पुराना फोन है जो एक्सचेंज कराने के लायक है तो उसके बदले 14250 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा और उसके बाद ओप्पो का ये हैंडसेट केवल 2749 रुपए का रह जाएगा।
OPPO A77s स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो का यह स्मार्टफोन फाइबरग्लास लैदर डिजाइन के साथ आता है। इस प्रीमियम फोन में 6.56 इंच की HD प्लस वॉटर ड्रॉप नोच कलर रिच डिस्प्ले दी गई है. जिसका रेजोल्यूशन 1612×720 पिक्सेल है. और साथ ही इसमें IPX4 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग और साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है। OPPO A77s स्मार्टफोन एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ट है और 8GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ माइक्रो एसडी और दो सिम स्लॉट दी गई है। प्रोसेसर के तौर पर इसे स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
OPPO A77s स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी और बैटरी
अगर बात की जाए इस हैंडसेट की बैटरी की तो इसमें 5000mAh दक्षता वाली लोंग लास्टिंग बैटरी के साथ 33 वोल्टेज का SUPERVOOC चार्जिंग दिया जाता है। OPPO A77s की बैक वाली साइड में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो ड्यूल AI कैमरे देखने को मिल जाते हैं. और आगे की ओर फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिलता है. इसके साथ ही इस ओप्पो हैंडसेट में अल्ट्रा लिनियर स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं।