Whatsapp Channel |
Telegram channel |
OPPO A57s: ओप्पो कंपनी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए आए दिन कोई ना कोई मोबाइल लॉन्च करती रहती है। स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने OPPO A57s फोन को बहुत जल्द लॉन्च करने की तैयारी में जुटा हुआ है। यह फोन बहुत जल्द भारतीय मार्केट में आ जाएगा इस फोन में मीडियाटेक हेलिओ G35 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है 50 मेगापिक्सल कैमरा से लेंस है। यह फोन 4GB रैम के अंदर आता है। ओप्पो का यह हैंडसेट दो कलर वैरीअंट में देखने को मिलेगा स्काई ब्लू और स्टेरी ब्लैक चलो देख लेते हैं इसके अन्य फीचर्स और कीमत।
OPPO A57s के स्पेसिफिकेशन
इस OPPO फोन मे 720×1612 Pixels के साथ 6.56 इंच IPS LCD वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले दी गई है। 600 nits ब्राइटनेस और 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो शामिल किया गया है। 269 PPI पिक्सल डेंसिटी मिल सकती है। ओप्पो के इस फोन में मीडियाटेक हेलिओ p35 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड v12 ColorOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस हैंडसेट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
OPPO A57s कैमरा परफॉर्मेंस
यह फोन डबल कैमरा सेटअप के साथ आता है। 50 मेगापिक्सल का F/1.8 Aperture के साथ वाइड एंगल मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का F/2.4 Aperture के साथ डेप्थ कैमरा दिया गया है। ओप्पो के इस फोन के सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का F/2.0 Aperture के साथ वाइड एंगल फ्रंट कैमरा मिल जाता है।
OPPO A57s बैटरी क्वालिटी
ओप्पो के इस मोबाइल में 5000mAh की शानदार बैटरी मिल जाती है। जिसको 33 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया जाता है। यह स्मार्टफोन 69 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है।
OPPO A57s लॉन्चिंग डेट और कीमत
ओप्पो A57s फोन को जून महीने में लॉन्च किया जा सकता है यह एक लीक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है। इस 4GB वेरियन की कीमत 14000 रुपए हो सकती है।