Oppo का स्मार्टफोन Oppo A55 4G लॉन्च हुआ जानें फीचर्स और कीमत

विस्तार

Whatsapp Channel
Telegram channel

ओप्पो कंपनी ने अपना Oppo A55 4G स्मार्टफोन नाइजीरिया में लॉन्च किया है. यह कोई नया स्मार्टफोन नहीं है. पिछले साल ही अक्टूबर महीने में ओप्पो कंपनी ने अपना ओप्पो A55 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया था.

ब ओप्पो कंपनी ने अपना स्मार्टफोन नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन 50MP कैमरे के साथ आता है. जो उसे एक अच्छा लुक देता है. इसके साथ ही ओप्पो कंपनी ने इसमें दो कलर वैरीअंट ऑप्शन में लॉन्च किया है. साथ में ही पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक का हीलियो प्रोसेसर काम में लिया गया है।

Oppo A55 4G की specifications

इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन के समान है.दोनों स्मार्टफोन एक सम्मान दिखाई देते हैं,ओप्पो A55 4G मैं 6.51 इंच का पंच होल डिवाइस के साथ HD डिस्प्ले दिया जाता है.जो 60Hz रिफ्रेश रेट, NEG T2X-1 ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है,इस स्मार्टफोन में LCD panel दिया जाता है.जोकि 500 की ब्राइटनेस वाला होता है।

Oppo A55 4G Price

यदि हम ओप्पो A55 4G स्मार्ट फोन की कीमत की बात करें.तो नाइजीरिया में शुरुआती कीमत लगभग 109,000 और भारतीय रुपए में 19,623 हैं.यदि हम इस स्मार्टफोन की इंडिया से तुलना करें तो इसकी कीमत कुछ ज्यादा है,भारत मे ओप्पो A55 4G की कीमत 15,490 रुपए है.और वहीं पर यदि हम नाइजीरिया मी स्मार्टफोन की बात करें.तो इसकी कीमत 19,623 बताई जा रही है।

"<yoastmark
Oppo A55 4G

फीचर्स Oppo A55 4G

यदि हम इस स्मार्टफोन के पिक्चर की बात करें.तो इसके अंदर 4GB रैम (RAM) 64GB की स्टोरेज के साथ मिलता है, इस स्मार्टफोन में एक ऑप्शन और दिया जाता है.स्टोरेज को आप अपनी मर्जी से माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं।

Battery Oppo A55 4G

Oppo के इस स्मार्टफोन में5000mAh की बैटरी दी जाती है. जोकि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.इसके अलावा इस स्मार्टफोन में माइंड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Oppo Reno 7 5G लॉन्च, 2022 मे लॉन्च होगा,कीमत सिर्फ इतनी सी

ओप्पो A55 4G ka Camera

इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें.तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया जाता है,स्मार्टफोन का मेन कैमरा 50MP का होता है.और जिसके साथ है 2MP का बोकेह लेंस भी लगा होता है,2MP का माइक्रोलेस मिलता है. पंच होल डिजाइन के साथ फ्रंट साइड से लेफ्ट में सो एमपी का सेल्फी कैमरा दिखता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment