OnePlus 10R इस महीने लॉन्च होगा लीक हो गए खास फीचर्स

Whatsapp Channel
Telegram channel

oneplus कंपनी ने हाल ही में अपना लेटेस्ट फ्लैशिप OnePlus 10 Series को लॉन्च किया है इस सीरीज में वनप्लस 10 प्रो और वनप्लस 10 मौजूद है अब वनप्लस कंपनी अपना एक किफायती फोन लेकर आ रही है OnePlus 10R जिसमें कुछ खास फीचर्स देखने को मिलेंगे

वनप्लस कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी की है की कंपनी इसके लाइट वर्जन पर काम कर रही है और जल्द ही वनप्लस 10 का लाइट वर्जन देखने को मिलेगा जैसे वनप्लस 10R कहा जा रहा है ऐसा माना जा रहा है कि वनप्लस 10R मैं मीडियाटेक फ्लैगशिप डायमैसिटी 9000 SOC मौजूद हो सकता है और यह भी बताया जा रहा है कि वनप्लस 10R और अपनी सीरीज वनप्लस 10 प्रो का सस्ता वर्जन हो सकता है

यह भी पढ़ें = OnePlus 10 Pro नए साल के मौके पर जलवा दिखाने आ रहा है इस दिन होगा लॉन्च

वनप्लस कंपनी का कहना है कि वनप्लस 10R Find X5 के साथ भी लॉन्च हो सकता है हालांकि, वनप्लस कंपनी ने इसकी ऑफिशल जानकारी नहीं दी है रिपोर्ट की माने तो वनप्लस 10R वनप्लस 9RT का सक्सेस फोन होगा, कंपनी का कहना है कि इस फोन को 2022 में दूसरी तिहाई में लांच किया जा सकता है रिपोर्ट की माने तो यह
फोन इंडिया और चाइना के लिए पेश किया जा सकता है

Oneplus 10R क्या फीचर्स हो सकता है

वनप्लस 10R मैं मीडियाटेक 9000 SOC मिल सकता है जिसके साथ कम से कम 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकता है बताया जा रहा है कि वनप्लस 10R में AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है, जोकि ऑक्सीजनOS 12 या ColorOS 12 के साथ आ सकता है

OnePlus 10R कितनी हो सकती है कीमत

वनप्लस कंपनी ने वनप्लस 10R की कीमत का कोई खुलासा नहीं किया है और बताया जा रहा है कि इस मोबाइल की कीमत वनप्लस 9R जितनी हो सकती है
आप लोगों को बता दो कि वनप्लस 9R को भारत में 39,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था
जॉब की 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ पेश किया था, वनप्लस 9R 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत 43,999 रुपए में पेश किया था

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment