अब Nokia कंपनी करेगी मार्केट में बड़ा धमाका! जल्द लाएगी ताकतवर बैटरी और मक्खन जैसा स्मूथ चलने वाला स्मार्टफोन, जाने खासियत

Whatsapp Channel
Telegram channel

Nokia X200: स्मार्टफोन कंपनी नोकिया भी अपने यूजर्स के लिए नए नए स्मार्टफोन लेकर आ रही है। हाल ही में कुछ अफवाह सामने आई है. जिसमें बताया जा रहा है की नोकिया कंपनी अपने नए नोकिया X200 स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। इस नोकिया के नए हैंडसेट में कंपनी दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा क्वालिटी दे सकती है। आइए नोकिया के Nokia X200 अपकमिंग हैंडसेट के संभावित फीचर्स को डिटेल में जानते हैं।

Nokia X200 के संभावित फीचर्स

इस फोन में कंपनी बेजल लेस युक्त नोच डिस्पले के साथ 6.67 इंच वाली IPS एलसीडी डिस्पले देखी जा सकती है। जोकि 1080× 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 395 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी. 20:9 एस्पेक्ट रेशों के साथ आने की उम्मीद है। बात करें अगर प्रोसेसर की तो नोकिया खाई है न्यू हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 678 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आ सकता है। Nokia X200 स्मार्टफोन के एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने की उम्मीदें हैं। यह फोन 400GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में आ सकता है।

Nokia X200 का कैमरा

Nokia X200 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसे ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ देखा जा सकता है। इसमें पीछे की साइड एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस मोड के साथ 48 मेगापिक्सल f/1.8 Aperture वाला मेन कैमरा. 2 मेगापिक्सल f/2.4 Aperture वाले कैमरे के साथ अटैच किया जा सकता है। कर बात करें सामने वाले कैमरे की तो Nokia X200 फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाने वाला है।

Nokia X200 की बैटरी और अन्य फीचर्स

नोकिया का यह न्यू अपकमिंग फोन फास्ट चार्जिंग वाली 5100mAh की धाकड़ बैटरी से चलने की उम्मीद है। बात करें अगर Nokia X200 के अन्य फीचर्स की तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर 3.5mm ऑडियो जैक, लाउडस्पीकर, ब्लूटूथ, वाईफाई, दो सिम स्लॉट और इसके अलावा भी कई फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

Nokia X200 की लॉन्चिंग डेट और कीमत

हालांकि नोकिया कंपनी ने अपने नए नोकिया X200 धाकड़ स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं कराई है। लेकिन ऐसी उम्मीदें की जा रही है. कि नोकिया का यह 6GB रैम वाला हैंडसेट. लगभग 19990 रुपए की कीमत में जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment