Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Noise Air Buds Pro 3: क्या आपका भी इयरबड्स खरीदने का प्लान है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खुशखबरी है। दरअसल Noise कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपना Noise Air Buds Pro 3 इयरबड्स लॉन्च कर दिया है। Noise कके यह इयरबड्स एक आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च किए गए हैं जो 45 घंटे तक का बैटरी बैकअप देते हैं। साथ ही में इयरबड्स को वाटरप्रूफ भी बनाया गया है तो चलिए जान लेते हैं कि Noise के इन नए इयरबड्स में क्या-क्या फीचर्स हैं।
Noise Air Buds Pro 3 की कीमत
बात की जाए अगर इन नॉइज इयरबड्स प्रो 3 की कीमत की तो इसे एक खास ऑफर के तहत पहले 5400 ग्राहकों के लिए सिर्फ 1799 रुपए की कीमत पर सेल किया जाएगा। इसके बाद इनकी कीमत बढ़ा दी जाएगी। Noise के ये इयरबड्स स्पेस ब्लैक, सेज ग्रीन, शैडो ग्रे और शेरिन व्हाइट कलर ऑप्शंस में पेश किए गए हैं। नॉइज के इन इयरबड्स की सेल 12 सितंबर 2023 को रात से शुरू हो जाएगी। जिसके बाद इन इयरबड्स को अमेजॉन फ्लिपकार्ट और कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
Noise Air Buds Pro 3 के स्पेसिफिकेशंस
बात करें अगर इसके स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें शानदार डिजाइन के साथ 13 मिमी ऑडियो ड्राइवर दिए गए हैं। इन इयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है जो फास्ट पेयरिंग के लिए हैंपरिंग तकनीक पर आधारित है। Noise के इन इयरबड्स में 30 डेसीबल तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। इसके अलावा इन बर्ड्स में क्वॉड माइक का सपोर्ट मिलता है जिससे आवाज काफी साफ और क्लियर सुनाई देती है।
यह भी पढ़ें: 550 Nits ब्राइटनेस के साथ Noise Pulse 2 Max स्मार्ट वॉच मिल रही मात्र 87 रुपए में आज ही उठाओ इस ऑफर का लाभ
Noise Air Buds Pro 3 में IPX5 स्प्लैश और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग देखने को मिल जाती है। ये नॉइज इयरबड्स टच कंट्रोल और बेहतरीन गेमिंग मॉड के साथ आते हैं जो 45ms तक लो लेटेंसी पर वर्क करता। इसमें चार्जिंग के सहित एक बार फुल चार्ज करने पर 45 घंटे तक का कल ऑडियो प्लेबैक मिल जाता है। Noise के इन न्यू इयरबड्स में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है यह केवल 10 मिनट की चार्जिंग पर 3 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक देते हैं।