विस्तार – दोस्तों अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप अपने स्मार्टफोन के अंदर Memory Cards का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे। अगर आने वाले समय में आप एक मेमोरी कार्ड खरीदते हैं तो ऐसे में आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान होना चाहिए। वरना कोई भी दुकानदार आपको आसानी से ठग सकता है और बेवकूफ बना सकता है। Memory Cards or SD Cards हमारे मोबाइल फोन के लिए कितना जरूरी है यह तो आप सब लोग जानते ही होंगे। कई बार हमारा मेमोरी कार्ड खराब हो जाता है जिसकी वजह से हमें New Memory Cards खरीदना पड़ता है।
मेमोरी कार्ड खरीदने के लिए हम दुकान पर जाते हैं और दुकानदार से कहते हैं कि हमें 2GB, 4GB या 16GB का मेमोरी कार्ड दे दो, तो ऐसे में हम केवल GB की बात करते हैं। हम उससे ये नहीं पूछते कि यह मेमोरी कार्ड कौन सी क्लास का है कौन से टाइप का है या फिर इसकी स्पीड क्या है। इसके अलावा हमारे मोबाइल के लिए या कैमरे के लिए कौन सा मेमोरी कार्ड खरीदना चाहिए और कौन सा मेमोरी कार्ड बेस्ट रहेगा ? यह सभी बातें आपको पता होनी चाहिए नहीं तो कोई भी दुकानदार आपको बेवकूफ बना सकता है। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी ये तीन जरूरी बातें हैं।
मेमोरी कार्ड की 3 जरूरी बातें (Three important things about Memory Cards)
1. एसडी कार्ड टाइप (SD card type):
जितने भी मेमोरी कार्ड्स (Memory Cards) होते हैं जो हम किसी डीएसएलआर (DSLR) के अंदर इस्तेमाल करते हैं या अपने स्मार्टफोन (Smartphone) के अंदर इस्तेमाल करते हैं, तो उन मेमोरी कार्ड्स के ऊपर उनका टाइप लिखा होता है। तो ऐसे में आप लोगों को यह पता होना जरूरी है कि यह मेमोरी कार्ड कौन से टाइप का है और इसमें कितना डेटा स्टोर किया जा सकता है क्योंकि एक मेमोरी कार्ड का टाइप डिपेंड करता है उसके स्टोरेज पर कि वह कितना डेटा स्टोर कर सकता हैं। इन एसडी कार्ड टाइप्स (SD Card Types) को आप इस तरह से समझ सकते हैं –
• 128MB से 4GB तक – SDSC
• 4GB से 32GB तक – SDHC
• 64GB से 2TB तक – SDXC
यह भी पढ़ें : गूगल यूजर्स अब एक आवाज़ से कर पाएंगे पार्किंग पेमेंट (Google users can now make parking payments with voice)
2. एसडी कार्ड क्लास (SD card class):
आप में से बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते होंगे तो आपको बता दें कि किसी भी मेमोरी कार्ड या एसडी कार्ड (Memory Cards or SD Cards) चाहे वह स्मार्टफोन के लिए हो या डीएसएलआर के लिए, उसके लिए क्लास बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एसडी कार्ड क्लास (SD card class) के आधार पर ही यह तय किया जाता है कि कौन सा मेमोरी कार्ड सस्ता है या कौन सा मेमोरी कार्ड महंगा है। उदाहरण के लिए, जब आप कोई मेमोरी कार्ड खरीदने जाते हैं तो वहां पर आपको 16 – 16 GB के 2 मेमोरी कार्ड दिखाए जाते हैं।
पहला मेमोरी कार्ड होता है वह 4 क्लास का होता है और वहीं पर जो आपको दूसरा मेमोरी कार्ड दिखाया जाता है वो 10 क्लास का होता है और दोनों मेमोरी कार्ड का स्टोरेज सेम होता है तो ऐसे में जो क्लास 10 का मेमोरी कार्ड होता है वह क्लास 4 की तुलना में काफी महंगा होता है। अगर आप एक नया मेमोरी कार्ड खरीदते हैं या आपके पास कोई मेमोरी कार्ड है तो उस पर एसडी कार्ड क्लास जरूर लिखा होता है और आपको क्लास देखकर ही मेमोरी कार्ड खरीदना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Earn Money Online: बिना इन्वेस्टमेंट के इस तरह कमा सकते हैं ऑनलाइन पैसा, जानें 5 आसान तरीके
3. स्मार्टफोन के लिए कौन सा मेमोरी कार्ड सही होगा (Which Memory Cards is best for smartphone):
काफी लोग इस चीज के लिए कंफ्यूज हो जाते हैं की स्मार्टफोन या डीएसएलआर के लिए कौन सा मेमोरी कार्ड सही होगा। तो आपको यहां पर इस बात का ध्यान रखना है कि जितने भी स्मार्टफोंस होते हैं जहां अगर आप अपने फोन में नॉर्मल वीडियो रिकॉर्डिंग करना या फोटोज, वीडियोज को सेव करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने मेमोरी कार्ड का जो क्लास होता है उसे 2, 4 या 6 रख सकते हैं और अगर आप अपने स्मार्टफोन में नार्मल एचडी रिकॉर्डिंग (normal HD recording) करना चाहते हैं तो आप अपने लिए क्लास 4 या 6 का चयन कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप अपने मेमोरी कार्ड में फुल एचडी रिकॉर्डिंग (Full HD recording) करना चाहते हैं तो ऐसे में आप को कम से कम क्लास 10 का मेमोरी कार्ड खरीदना पड़ेगा। आपको बता दें कि जितने भी डीएसएलआर (DSLR) कैमरे होते हैं उनमें क्लास 10 का मेमोरी कार्ड ही इस्तेमाल किया जाता है अगर आप यहां पर क्लास 2, 4 या 6 का मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आप डीएसएलआर से फुल एचडी रिकॉर्डिंग नहीं कर पाएंगे