MPL App Se Paisa Kaise Kamaye: आए दिन गूगल पर लोग सर्च करते रहते हैं कि Paise Kamane Wala Game कौन सा है तो आपने किसी ने किसी से सुना ही होगा MPL App के बारे में एमपीएल भी पैसा कमाने वाला गेम है। इस ऐप में आपको सभी गेम खेलने का और पैसे कमाने का मौका मिलता है। जैसे क्रिकेट, लूडो, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, तीन पत्ती, रन आउट, फ्रूट Chop आदि सब Game MPL के द्वारा खेल सकते हैं।
यदि आप भी एमपीएल से पैसा कैसे कमाए के बारे में सोच रहे हैं। तो यह पोस्ट आपके लिए बड़ी खास होने वाली है। आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार गेम खेल कर एमपीएल पर पैसा कमा सकते हैं और उनको विद्रोह कर सकते हैं। एमपीएल से आप लाखों तो नहीं लेकिन थोड़े पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं एमपीएल से पैसे कैसे कमाते हैं।
MPL App क्या होता है।
एमपीएल एप एक Paise Kamane Wala App है जिसके द्वारा आप घर बैठे गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। एमपीएल पर आप फ्री में गेम खेल सकते हैं, और कुछ गेम ऐसे होते हैं, जिसमें आपको एंट्री फीस देनी पड़ सकती है। यदि आप एंट्री फीस देकर एमपीएल में गेम खेलते हैं तो आपको अधिक पैसे मिलते हैं लेकिन आप फ्री में गेम खेलते हैं तो आपको कम पैसे मिलेंगे।
एमपीएल ऐप भारत की कंपनी है, एमपीएल ऐप की स्थापना सितंबर 2018 में की गई थी इसकी का Head Office Bangalore मैं है। इसमें आप कई प्रकार के गेम खेल सकते हैं जो आपको अच्छा लगे वह गेम खेल कर आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं, जैसे कि Cricket, Carrom B, Ludo, Wcc, Run Out, Teen Patti आदि गेम आप एमपीएल पर बड़े ही आसानी से खेल सकते हैं, और रोजाना के अपने जेब खर्च के पैसे यहां से निकाल सकते हैं।
MPL Apk download कैसे करें।
MPL Apk डाउनलोड करने के लिए आपको एमपीएल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा क्योंकि आप एमपीएल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, Play Store पर इस प्रकार के गेमिंग एप नहीं मिलते हैं। लेकिन आप गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं। हमने एमपीएल ऐप को डाउनलोड करने के लिए निचे कुछ स्टेप बताएं हैं। उस तरह से आप एमपीएल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लीजिए।
Step 2. उसके बाद उस ब्राउज़र में आपको MPL Game की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpl.live सर्च करना है।
Step 3. उसके बाद आपके सामने न्यू विंडो ओपन होगी उसमें आपको एक बॉक्स दिखेगा उसमें आपको 10 डिजिट का अपना मोबाइल नंबर डाल देना है।
Step 4. फिर आपको Get SMS With Download Link पर क्लिक करना होगा।
Step 5. उसके बाद आपके पास MPL की तरफ से SMS आएगा। उसमें आपके पास एमपीएल डाउनलोड करने का लिंक आएगा उस पर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से एमपीएल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
MPL मैं अकाउंट कैसे बनाएं
एमपीएल पर अकाउंट बनाना बड़ा ही आसान है इस पर आप फ्री में अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं हमने नीचे कुछ स्टेप बताइए हैं, उसके द्वारा आप MPL App पर अकाउंट बना सकते हैं।
Step 1. से पहले आपको अपने मोबाइल में एमपीएल ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
Step 2. इंस्टॉल होने के बाद आपको उसके अंदर अपनी लैंग्वेज चुनने का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करके आप अपनी भाषा चुन सकते हैं।
Step 3. इसके बाद आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा उसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालकर Get Otp के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
Step 4. उसके बाद MPL की तरफ से आपके पास एक SMS आएगा उसमें आपको OTP दिखाई देंगे उस OTP को एमपीएल के अकाउंट पर डाल देना होगा या फिर एमपीएल एप ऑटोमेटिक ले लेगा
Step 5. उसके बाद आपके सामने वेरीफाई का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर कर आप अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Vidmate Cash: इस ऐप से वीडियो देखकर कमाओ 50,000 रुपए महीना
MPL App Se Paisa Kaise Kamaye (MPL Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye)
एमपीएल पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं उसके द्वारा आप बड़ी आसानी से हर दिन की अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हैं। और आप यदि अच्छा खेलते हैं, तो महीने के आप 20 से 30000 रुपए कमा सकते हैं। आपको बड़ी सावधानी से एमपीएल पर गेम खेलकर पैसे कमाने होंगे। इसमें आपको अपना दिमाग पूरा खर्च करना होगा। तो आइए जान लेते हैं एमपीएल से किन-किन तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं।
MPL पर Game खेल कर पैसा कमाए
MPL App पर आप गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं एमपीएल ऐप में ऐसे बहुत सारे गेम है जिन पर आप फ्री गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं कुछ ऐसे गेम है जिनमें आपको एंट्री फीस देकर खेल सकते हैं। जैसे कि क्रिकेट लूडो कैरम बोर्ड आदि से गेम है जिनको आप फ्री में और एंट्री फीस जमा कराकर खेल सकते हैं।
MPL मैं आप फ्री में गेम खेल सकते हैं लेकिन उनमें आपको कम पैसे दिए जाते हैं यदि आप एंट्री फीस जमा करा कर गेम खेलते हैं तो आपको अधिक पैसे मिलते हैं लेकिन आपको बड़ी सावधानी से इन गेमो को खेलना होगा। नहीं तो आप पैसे जीतने के साथ-साथ पैसे गवा भी सकते हैं।
MPL टूर्नामेंट से पैसा कैसे कमाए
यदि आपको एमपीएल में गेम खेलना पसंद आया तो आप को MPL में चल रहे टूर्नामेंट मैं भाग लेकर आप पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इन Tournament मैं अच्छी Rank लाते है तो आप 1 दिन में लाखो रुपए कमा सकते हैं।
MPL में Refer & Earn कर के पैसा कैसे कमाए
एमपीएल ऐप को किसी को रेफर कर के पैसा कमा सकते हैं। MPL से पैसा कामना है तो आपको अपने दोस्तो को अपने MPL link को शेयर करना पड़ेगा। अगर आप का दोस्त आप के link से MPL Download करता है, तो आपको 5 रुपए मिलता है।
यह भी पढ़ें:Winzo App: इस ऐप से गेम खेलकर कमाओ 50,000 रूपये महीना
MPL एप के पैसे पेटीएम के द्वारा कैसे निकाले
Step 1. सब से पहले आपको एमपीएल ऐप को ओपन करना होगा।
Step 2. उस के बाद आपके सामने वॉलेट का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना होगा।
Step 3. आपके सामने विद्रोह अमाउंट डालने का ऑप्शन आएगा उस पर आपको इतना पैसा आप निकालना चाहते हैं वह डाल दीजिए।
Step 4. उसके बाद आप पेटीएम के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
Step 5. विद्रोह के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6. इस तरह से आप एमपीएल का पैसा पेटीएम वॉलेट में निकाल सकते हैं।