Radmi को मिलेगी बड़ी टक्कर आइक्यू ला रहा है 120W फास्ट चार्जिंग वाला iQOO Neo 7 Racing Edition बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

iQOO Neo 7 Racing Edition: आइक्यू कंपनी आए दिन कोई न कोई न्यू मोबाइल लांच करते रहती है। अब आइक्यू कंपनी अपना न्यू स्मार्टफोन आईक्यू नियो 7 रेसिंग एडिशनल लॉन्च करने वाली है। आईक्यू का यह स्मार्टफोन 29 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया गया था। इसमें आपको 120 वोल्टे सपोर्ट के साथ स्नैपड्रैगन 8 प्लस Gen 1 चीपसेट से मिलने की उम्मीद है। तो आइए जानते इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में और क्या कीमत रहने वाली है इसके बारे में।

iQOO Neo 7 Racing Edition स्पेसिफिकेशन

बात करें इस स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशन के बारे में तो आपको इसमें 6.78 इंच का फूल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल रहने वाला है। जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलने की उम्मीद है। इसमें आपको स्नैपड्रेगन 8 प्लस जैन 1 प्रोसेसर मिल सकता है। इसने आपको 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड v13 पर काम कर सकता है।

iQOO Neo 7 Racing Edition
iQOO Neo 7 Racing Edition

iQOO Neo 7 Racing Edition Camera Quality

बात की जाए इस स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की तो आपको इसमें ट्रिपल रियल कैमरा मिलने की उम्मीद है। 50 मेगापिक्सल का f/1.88 Aperture के साथ वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है। 8 मेगापिक्सल का f/2.2 Aperture के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ माइक्रो कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसमें आपको सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का f/2.45 Aperture के साथ वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

iQOO Neo 7 Racing Edition Battery Quality

इसमें आपको 5000 mAh की सुपर फास्ट बैटरी देखने को मिल सकती है जो कि 120 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है यानी कि 0 – 100 होने में मात्र 18 मिनट लगेंगे।

यह भी पढ़ें: 1577 रुपए में खरीद ले iQOO Neo 6 5G जिस मैं है, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज, जो होता है मात्र 12 मिनट में फुल चार्ज

iQOO Neo 7 Racing Edition launch

इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट अभी कंफर्म नहीं हो पाई है लेकिन लीक हुई रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टफोन को 14 जून 2023 को लांच किया जा सकता है।

iQOO Neo 7 Racing Edition Price

इस स्मार्टफोन की प्राइस अभी कंफर्म नहीं हो पाई है लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन को जिसमें 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है वही स्मार्टफोन 33,390 रुपए का मार्केट में आ सकता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment