Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Motorola Tab G70 LTE: जी हां आपने सही सुना मोटोरोला के टेबलेट पर फ्लिपकार्ट (ई-कॉमर्स वेबसाइट) शानदार डिस्काउंट दे रही है। 64GB स्टोरेज वाले मोटोरोला के टेबलेट पर आपको 42% डिस्काउंट देखने को मिल जाता है। यदि आप भी टेबलेट चलाने का शौक रखते हो, तो आप मोटोरोला के इस टेबलेट को फ्लिपकार्ट के डिस्काउंट ऑफर के तहत खरीद लीजिए । इसके अलावा आपको इस टेबलेट पर बैंक ऑफर, ईएमआई ऑफर, और टेबलेट एक्सचेंज ऑफर देखने को मिल जाता है।
Motorola Tab G70 LTE पर ऑफर्स
यदि आपने मोटोरोला टेबलेट को खरीदने का मन बना लिया है। तो आप फ्लिपकार्ट पर जाकर इस टेबलेट को खरीद सकते हो। जब आप मोटोरोला टैब को खरीदोगे तो आपको फ्लिपकार्ड की तरफ से इस टेबलेट पर 42% का डिस्काउंट मिल जाएगा। और यह टेबलेट आपको 19,999 रुपए का फ्लिपकार्ट पर मिल जाता है। यदि आप मार्केट में ट्राई करेंगे तो आपको यह टेबलेट 35,000 रुपए का दिया जाता है। इस टेबलेट पर आप 15,000 रुपए बचा सकते हो एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से Motorola Tab G70 LTE का पेमेंट करते हो तो आपको 10 परसेंट का डिस्काउंट अलग से दिया जाता है।
Motorola Tab G70 LTE पर EMI ऑफर
इतना ही नहीं आप मोटोरोला टीम को ईएमआई ऑफर के तहत खरीद सकते हो। यदि आप मोटोरोला टैब G70 LTE को EMI पर खरीदोगे तो आपको 1 महीने में 3,334 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ती है। इसके अलावा आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI का पेमेंट करते हो। तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाता है।
यहां से खरीदें: Motorola Tab G70 LTE
Motorola Tab G70 LTE पर एक्सचेंज ऑफर
यदि आप अपना कोई भी पुराना टेबलेट फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज करवाना चाहते हैं। तो आप मोटोरोला के इस Tab को खरीदते समय करवा सकते हैं। मोटोरोला के टेबलेट को खरीदने पर एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है। और 19,300 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है। इस स्मार्ट टेबलेट की आपको 1 साल की वारंटी दी जाती है।
Motorola Tab G70 LTE के स्पेसिफिकेशन
चलो अब बात कर लेते हैं इस स्मार्ट टेबलेट के स्पेसिफिकेशन की तो बात करते हैं डिस्प्ले की 11 इंच का Full HD 2K IPS LCD डिस्प्ले मिल जाता है। जिसका रिजॉल्यूशन 2000×1200 पिक्सल्स मिलता है। 400 nits Brightness मिलता है। यह टेबलेट एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें आपको मीडियाटेक हेलिओ G90T ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है।
यह भी पढ़ें: Wi-Fi+LTE और Calling के साथ Lenovo B0919NL1HZ Tab M8 मिल रहा आधी कीमत पर जाने क्या ऑफर्स है।
मोटोरोला के इस टेबलेट में आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आप इसका स्टोरेज 1TB एक्सपेंडेबल या बढ़ा सकते हो। 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। बात की जाए इसकी बैटरी की तो आपको इसमें 7700mAh मिल जाती है। कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C, GPS, ब्लूटूथ V5.1, सिंगल सिम, Wi-Fi+4G, LTE, VOLTE दिया गया है।