Mobile Hang Problem Solution In Hindi – 2023 का सबसे बेस्ट तरीका

विस्तार –

Whatsapp Channel
Telegram channel

दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से Mobile Hang Problem Solution In Hindi के बारे में जानेंगे। दोस्तों आप जब भी Mobile का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Mobile Hang Problem जरूर आती होगी और कई बार आपका Mobile बार-बार हैंग होता होगा, तो ऐसे में आप लोगों को पता नहीं होता कि Mobile Hang क्यों होता है? और Mobile Hang Kare To Kya Karen.

आपकी इसी परेशानी का समाधान करने के लिए हम इस लेख में आपको कुछ टिप्स देंगे जिन्हें Follow करके आप लोग अपने मोबाइल में हो रही Phone Hang समस्या का समाधान कर पाएंगे। हालांकि Mobile Hang होना एक आम बात है लेकिन क्या आप लोगों ने कभी इस बारे में विचार किया है कि जब भी हम कोई नया फोन खरीदते हैं तो उस समय वह फोन हैंग नहीं करता है।

लेकिन जैसे-जैसे हम फोन का इस्तेमाल करते जाते हैं और तरह-तरह के Apps को इंस्टॉल करते हैं तो आपका फोन है धीरे-धीरे स्लो होता जाता है और फिर धीरे-धीरे Mobile Hang होना शुरू हो जाता है तो Mobile Hang क्यों होता है?, Mobile Hang Ho To Kya Kare, तो चलिए जानते हैं Mobile Hang Problem Solution In Hindi के बारे में –

Mobile Hang क्यों होता है?(Mobile Hang Problem Solution In Hindi)

  • अगर आप अपने मोबाइल में मल्टीटास्किंग करते हो यानी कई सारे Apps को एक साथ इस्तेमाल करते हो तो उसकी वजह से भी Phone Hang करने लगता है।
  • मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज फुल होने से भी Mobile Hang करने लगता है। बहुत से लोग मोबाइल में अनाप-शनाप फोटो, वीडियो सेव करके रखते हैं जिसकी वजह से Mobile का स्टोरेज फुल हो जाता है और Phone Hang करने लगता है।
  • अपने मोबाइल में ज्यादा मात्रा में Apps को इंस्टॉल करने से भी मोबाइल हैंग करने लगता है।
  • मोबाइल फोन की रैम कम होने की वजह से भी Phone Hang करने लगता है।
  • कई बार मोबाइल में Virus आ जाने से भी मोबाइल हैंग करने लगता है।
  • Apps को Clear Cache नए करने से भी Mobile Hang करने लग जाता है।
  • हार्मफुल Apps का इस्तेमाल करने से भी कई बार मोबाइल हैंग करने लग जाता है।

मोबाइल हैंग होने पर क्या करें? (Phone Hang Kare To Kya Kare)

यह तो आप लोग समझ ही गए होंगे कि Mobile Hang क्यों होता है, लेकिन अब आपके दिमाग में एक सवाल और आ रहा होगा कि Mobile Hang Ho To Kya Kare, दोस्तों अगर आपका भी Mobile Hang Kar Raha Hai तो आप नीचे दिए गए टिप्स को Follow करके अपने मोबाइल को हैंग होने से बता सकते है –

1. अनवांटेड Apps को Stop करें

दोस्तों आपके मोबाइल में कई ऐसे एप्स होंगे जिनका इस्तेमाल आप लोग बहुत ही कम करते होंगे, तो आप ऐसे Apps को Force Stop कर सकते हैं क्योंकि यह एप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और जिससे मोबाइल की रैम बहुत जल्द भर जाती है और जिसकी वजह से Mobile Hang करने लग जाता है। अगर आप इन एप्स को Stop कर देते हैं तो इससे आपका Data भी बचता है और साथ ही आपका Phone Hang होने से भी बचता है।

इसके लिए आपको अपनी मोबाइल की Settings में जाना है और Application वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको उस ऐप को Select कर लेना है जिसका इस्तेमाल आप लोग बहुत ही कम करते हैं। इसके बाद आपको Force Stop वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आप लोगों को कभी भी Mobile Hang Problem नहीं देखने को मिलेगी।

2. इंटरनल एप्स को SD Card में मूव करे

दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि हम अपने मोबाइल में जितने भी एप्स को Install करते हैं वो सभी ऐप्स हमारे मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज में जाकर सेव हो जाते हैं जिस वजह से हमारे मोबाइल का स्टोरेज बहुत जल्द फुल हो जाता है और धीरे-धीरे हमारा Phone Hang होना शुरू हो जाता है। इसलिए आपको इन एप्स को SD Card में मूव कर लेना चाहिए। Apps को मेमोरी कार्ड में मूव करने के लिए आप Play Store से किसी भी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. मल्टीटास्किंग अवॉइड करें

दोस्तों अगर आपके फोन की रैम कम है तो आपको मल्टी टास्किंग को अवॉइड करना चाहिए। अगर आपके Phone की रैम या स्टोरेज कम है तो आपको अपने मोबाइल में ज्यादा एप्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि ज्यादा एप्स का इस्तेमाल करने से आपके मोबाइल की रैम या स्टोरेज बहुत जल्द फुल हो जाती है जिसके कारण Mobile Hang करने लग जाता है।

यह भी पढ़ें:-Android फोन का पैटर्न कैसे तोड़े: 2023 मे ऐसे तोड़े पेटर्न अनलॉक

4. Apps को Clear Cache करें

दोस्तों अगर आप अपने Phone को हैंग होने से बचाना चाहते हो तो समय-समय पर Apps को Clear Cache करना भी एक बहुत अच्छा तरीका है। दोस्तों हमारे मोबाइल में बहुत सारे ऐप्स होते हैं और कई एप्स ऐसे होते हैं जिनका हम लगातार इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर हम उन एप्स को Clear Cache नहीं करते हैं तो हमारे मोबाइल की स्टोरेज बहुत जल्द फुल हो जाती है जिसकी वजह से Mobile Hang करने लग जाता है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करना होगा –

mobile hang problem solution in hindi
mobile hang problem solution in hindi

. तो इसके लिए आपको अपने फोन की Settings में चले जाना है और Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

.जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आपके सामने बहुत सारे ऐप्स ओपन हो जाते हैं आपको किसी भी एप पर क्लिक करना है।

. इसके बाद आपको Storage ऑप्शन पर क्लिक करना है।

. जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आपको Clear Storage और Clear Cache दो ऑप्शन दिखाई देंगे।

. तो आप को Clear Cache वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

. इस तरह से आपको अपने फोन के सभी एप्स को Clear Cache कर देना है।

5. Harmful Apps को डिलीट कर दें

बहुत से लोग मोबाइल की कम रैम होने के बावजूद भी Harmful Apps को इंस्टॉल कर लेते हैं जिसकी वजह से Mobile Hang करने लग जाता है। इसलिए हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपके मोबाइल की रैम या स्टोरेज कम है तो आपको हेवी एप्स को डिलीट कर देना चाहिए और लाइट एप्स को ही इस्तेमाल करना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तों आज मैंने आपको इस लेख के माध्यम से Mobile Hang Problem Solution In Hindi के बारे में जानकारी दी है और मैं उम्मीद करता हूं कि इस लेख से आप लोगों को Mobile Hang Problem Solution In Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आप लोगों को हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें Comment करके जरूर बताएं।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment