Mahindra ने लॉन्च किया Bolero का नया अवतार, फीचर्स अपग्रेड के साथ कीमत भी हुई कम

New Mahindra Bolero Neo: कार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा काफी पहले से बेहतरीन कारों को लॉन्च करके एक पॉपुलर कंपनी बन चुकी है। महिंद्रा की Bolero कार के लोग पहले से काफी दीवाने बने हुए हैं और अब महिंद्रा की बोलेरो का नया मॉडल भी मार्केट में आ चुका है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। Bolero ऐसी कारों में गिनी जाती है जो महंगी महंगी SUV कारों को जोरदार टक्कर देती है। तो चलिए पूरी डिटेल के साथ जानते हैं महिंद्रा की New Bolero की कीमत और फीचर्स के बारे में।

New Mahindra Bolero Neo कार की कीमत

महिंद्रा कंपनी ने अपने इस महिंद्र बोलोरो नियो दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसका सबसे सस्ता मॉडल Mahindra Bolero Neo N4 है जिसकी कीमत 9.48 लख रुपए रखी गई है जबकि इसका सबसे महंगा वेरिएंट Mahindra Bolero Neo N10 है जो आपको 11.99 लख रुपए की कीमत में मिल जाएगा। बात करें अगर इस बोलेरो के न्यू मॉडल के कलर वेरिएंट की तो इन कारों को आप नेपोली ब्लैक, हाईवे रेड, मैजेस्टिक सिल्वर, डायमंड व्हाइट, और रॉकी बेज कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं।

New Mahindra Bolero Neo
New Mahindra Bolero Neo

New Mahindra Bolero Neo कार का इंजन और एवरेज

बात की जाए अगर इस महिंद्रा की नई बोलेरो में मिलने वाले इंजन की तो कंपनी ने इस दमदार बोलेरो में 1493CC का डीजल इंजन दिया है साथ ही इस नई बोलोरो में मैन्युअल गियर देखने को मिल जाते हैं। बात की जाए अगर इसके एवरेज की तो New Mahindra Bolero Neo कार 17.29KMPL का एवरेज देती है। इसके साथ ही इस बोलेरो का ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है।

यह भी पढ़ें:

Maruti Alto 800 CNG Car पर धमाकेदार ऑफर अब मात्र 9000 रुपए मे 34km/kg माइलेज वाली कार को खरीद सकते हो।

Hero HF Deluxe Bike को बहुत ही सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है, इस प्रकार की डील बार-बार हाथ नहीं लगती है।

248.7CC के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है Bajaj Pulsar NS250 बाइक, पहली नजर में पूरा देश हुआ दीवाना

दमदार इंजन और टॉप स्पीड फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई Tata Nexon EV, जाने माइलेज और फीचर्स की पूरी डिटेल

New Mahindra Bolero Neo कार के फीचर्स

महिंद्रा कंपनी के इस नए अवतार मॉडल में आपको काफी अपग्रेड देखने को मिल जाते हैं। महिंद्रा कंपनी ने इस नई बोलेरो में पावर एसी और 12 वोल्ट की चार्जिंग सुविधा के साथ इको मोड़ दिया है। महिंद्रा की इस नई बोलेरो में ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें ड्राइवर इनफॉरमेशन सिस्टम ऐड किया है। इसके अलावा इस नई बोलेरो में कंपनी ने पावर विंडो और स्टार्ट-स्टॉप की सुविधा दी है।

Leave a Comment