Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Maruti Alto 800 CNG Car: फोर व्हीलर कंपनी मारुति अपनी नई मारुति अल्टो 800 CNG कार पर शानदार ऑफर दे रही है। जिसके तहत आप इस नई कार को बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकते हो। हम आपको बता दे की मारुति कंपनी ने अपने इस कर को वर्ष 2000 में लॉन्च किया था उसके बाद से मारुति कंपनी ने इस कार में नए-नए चेंज किए हैं अगर आप भी इस शानदार कार को अपना बनाना चाहते हो तो आप इस कार को फाइनेंस पर खरीद सकते हो चलिए जान लेते हैं इस कार पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में।
Maruti Alto 800 CNG Car पर फाइनेंस प्लान
Maruti Alto 800 CNG Car की मार्केट में एक्स शोरूम प्राइस 5.55 लाख रुपए रखी गई है। अगर आप इस कार को फाइनेंस पर खरीदने हैं तो बैंक आपको 1 लाख के डाउन पेमेंट पर लेते हैं। तो बैंक आपको 10% ब्याज दर से 5 वर्ष के लिए लोन दे देता है तो आपको ईएमआई के तौर पर हर महीने 9,671 रुपए के किस्त जमा करनी होगी। इस हिसाब से माना जाए तो इस कर का पेमेंट आप 1,25,073 अधिक चुकाते है।
यह भी पढ़ें:
Maruti Alto 800 CNG Car का माइलेज
मारुति अल्टो 800 की CNG वेरिएंट को पेट्रोल से चलते हैं तो आपको 22.05 kmpl का माइलेज मिल सकता है अगर आप इस कार को CNG पर चलते हैं। तो इस कर का आउटपुट घटकर 41 पीएस और 60 एनएम का हो जाता है। सीएनजी पर चलने पर इसका माइलेज 31.59km/kg का हो जाता है।