Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Lenovo Ryzen 3: बढ़िया SSD कैपेसिटी और लंबी बैटरी लाइफ वाला लैपटॉप खरीदना चाहते हैं। लेकिन कीमत ज्यादा लगती है तो आज कि यह डील आप लोगों के लिए एक बहुत ही तगड़ी डील हो सकती है। दरअसल फ्लिपकार्ट पर Lenovo कंपनी का Lenovo Ryzen 3 एंट्री लेवल लैपटॉप को आधी से भी कम कीमत पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इस लेनोवो लैपटॉप कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।
Lenovo Ryzen 3 की कीमत
इस लैपटॉप की मार्केट में ओरिजिनल प्राइस 58,500 रुपए रखी गई है। लेकिन अगर कोई ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदते है तो उसे 43% के डिस्काउंट के साथ मात्र 32,990 रुपए में इस लैपटॉप को खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अतिरिक्त Lenovo Ryzen 3 शानदार लैपटॉप को खरीदते समय DBS बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड से भुगतान पर 1500 रुपए की तत्काल छूट मिल रही है।
यदि आपके पास Lenovo Ryzen 3 लैपटॉप को खरीदने के लिए अभी इतने पैसे नहीं है तो इस लैपटॉप पर ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। Flipkart से इस लैपटॉप को 1128 रुपए की पर मंथ ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं अगर आप इसे एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन कर खरीदते हैं तो फ्लैट 4000 रुपए तक की छूट मिल जाती है।
यह भी पढ़ें: आज तक की सबसे बड़ी डील, 89,765 की कीमत वाला Lenovo E41-55 लैपटॉप अमेजॉन से खरीदे मात्र 18,999 रुपए में
Lenovo Ryzen 3 के फीचर्स
यह एक थिन और लाइट लैपटॉप है जिसमें 15.6 इंच फुल एचडी एंटी ग्लेयर डिस्पले मिलती है इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल का होता है। साथ में बिल्ट इन स्पीकर्स मिल जाते हैं। लेनोवो के लैपटॉप में विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Ryzen 3 हेक्सा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 8GB DDR4 रैम और 512GB एसएसडी कैपेसिटी मिल जाती है।
इस लैपटॉप में HD 720p प्राइवेसी शूटर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाता है। कनेक्टिविटी के तौर पर वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं। AMD Radeon ग्राफिक प्रोसेसर देखने को मिलता है। अगर बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें 3 Sell बैटरी मिलती है जो 7.5 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है।