Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Itel Vision 2S: अमेजॉन पर Itel का स्मार्टफोन अच्छे खासे डिस्काउंट पर मिल रहा है, यदि आपको भी आईटेल का मोबाइल अच्छा लगता है। आप खरीदना चाहते हैं, तो आप अमेजॉन पर जिसमें 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन 5,990 रुपए में खरीद सकते हो ऐसा ऑफर बार-बार नहीं आता है। इसके साथ ही आप इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं। साथ में EMI ऑफर भी दिया गया है, तो चलिए जानते हैं इसके डिटेल्स के बारे में और अमेजॉन इस पर क्या ऑफर दे रहा है उसके बारे में।
Itel Vision 2S पर ऑफर
आईटेल Vision 2S स्मार्टफोन पर आपको 30% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यदि आप इस स्मार्टफोन को अमेजॉन के द्वारा खरीद लेते हो तो आपको यह स्मार्टफोन 5,990 रुपए का दिया जाता है। जिस पर आपको 30% का डिस्काउंट मिल रहा है। मार्केट में यह स्मार्टफोन आपको 8,500 रुपए का मिलता है। इस तरह से आप इस स्मार्टफोन पर 15 सो रुपए बचा पाएंगे।
BUY NOW: Itel Vision 2S
Itel Vision 2S पर EMI ऑफर
आईटेल के इस मोबाइल को आप अमेजॉन पर EMI के द्वारा खरीद पाओगे ईएमआई पर खरीदने के लिए आपको 1 साल के अंदर ईएमआई देनी होती है यानी कि आपको 1 महीने में 286 रुपए की एक मासिक ईएमआई किस्त देनी होती है।
Itel Vision 2S पर एक्सचेंज ऑफर
आपके पास कोई भी ऐसा मोबाइल है, जिसको आप यूज़ नहीं करते हैं, तो आप उस स्मार्टफोन को आईटेल के स्मार्टफोन से एक्सचेंज कर दो यदि आप आईटेल के मोबाइल से अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हो तो आपको अमेजॉन की तरफ से 5,650 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिलता है, यानी कि आप ₹340 में रुपए में खरीद सकते हो।
यह भी पढ़ें:itel ने लॉन्च किया itel A58 स्मार्टफोन, मिलेगा कम कीमत पर
Itel Vision 2S के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में आपको 6.52 इंच का फुल एचडी+ Incell TFT IPS डिस्प्ले और इस के साथ 1600×720 पिक्सल्स रेजोल्यूशन मिलता है। 20:9 डिसप्ले रेश्यो और 450nits स्क्रीन ब्राइटनेस मिलता है यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसमें आपको Unisoc 9863A Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आपको 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज जिसको 128GB एक्सपेंडेबल बनाया जा सकता है।
Itel Vision 2S कैमरा क्वालिटी
AI डुएल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का AF मेन कैमरा और VGA Dual AI Camera दिया गया है। सेल्फी के लिए सामने वाला कैमरा 5 मेगापिक्सल का f/2.0 Aperture दिया गया है। इसमें आपको पीछे की तरफ रियल डुएल LED फ्लैशलाइट दी गई है।
Itel Vision 2S battery परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी
इस स्मार्टफोन में आपको शानदार 5000mAh बेड से मिलती है कनेक्टिविटी के लिए 2G, 3G, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v4.2, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।