iPhone 15 Pro Max के पहले लुक ने किया सबको घायल ! फोन की डिजाइन देखकर आप भी कहागे “क्या बवाल चीज़ है बे”

Whatsapp Channel
Telegram channel

iPhone 15 Pro Max: आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple बहुत जल्द iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। iPhone 15 सीरीज को लेकर काफी दिनों से अफवाह चल रही है और आईफोन यूजर्स बेसब्री से आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, आईफोन 14 के लॉन्च होने के बाद से ही आईफोन 15 सीरीज को लेकर कॉफी चर्चाएं हो रही हैं और इस सीरीज की कई डिटेल्स सामने भी आ चुकी है।

iPhone 15 Pro Max का 3D मॉडल हुआ लीक

आज इस iPhone 15 सीरीज को लेकर एक और नई जानकारी सामने आई है जिसमें इस सीरीज के टॉप मॉडल iPhone 15 Pro Max के 3D मॉडल को लीक कर दिया गया है। साथ ही आपको बता दें कि iPhone 15 सीरीज में 4 मॉडल iPhone 15, iPhone 15+, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max दिखाई देंगे।

लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि iPhone 15 Pro Max में किसी प्रकार का कोई फिजिकल बटन नहीं दिया जाएगा और इसे एक मोटी बॉडी के साथ पेश किया जाएगा। जाने-माने टिप्स्टर आईसीई यूनिवर्स ने एक ट्वीट जारी किया जिसके माध्यम से उन्होंने बताया कि इस आईफोन का फ्रेम, iPhone 13 Pro Max की तुलना में पतला है।

iPhone 15 Pro Max
iPhone 15 Pro Max

iPhone 15 Pro Max के संभावित फीचर्स

इस फोन के बारे में कई डिटेल सामने आ चुकी है बताया जा रहा है कि इस फोन में एक टाइटेनियम फ्रेम के साथ सॉलि़ड स्टेट बटन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आने वाले इस फोन में रैम भी बढ़ाई जा सकती है। लीक हुई रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि इस आईफोन में सैमसंग का 2500 निट्स डिस्पले पैनल देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें:Lava Blaze 5G: मात्र 699 रुपए में मिल रहा यह दमदार फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन, जानें क्या है ऑफर

अफवाहों से पता चला है कि आईफोन 15 प्रो मैक्स में टाइप सी, अलोय मिडिल प्रेम और किसी प्रकार का कोई फिजिकल बटन नहीं दिया जाएगा। कुछ हफ्तों पहले मिली जानकारी के अनुसार इस फोन के केवल टॉप एंड आईफोन मॉडल में आने की उम्मीद थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि इस फोन में एक पेरिस्कोप फोल्डिंग जूम कैमरा भी देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल में Heptic फीडबैक जैसी सुविधाएं भी देखने को मिल सकती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment