Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Infinix Hot 12 Pro: इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन पर आपको मोबाइल एक्सचेंज करने का ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही Infinix के इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। 4GB रैम 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन के बदले आप अपना पुराना स्मार्टफोन देकर नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस ऑफर का लाभ आप किस प्रकार उठा पाएंगे।
Infinix Hot 12 Pro पर डिस्काउंट ऑफर
Infinix के इस स्मार्टफोन को आप खरीदना चाहते हैं। तो आप इस स्मार्टफोन को 23% डिस्काउंट पर 12,329 रुपए में Amazon से खरीद सकते हैं। लेकिन इसकी रियल प्राइस यानी कि इसकी मार्केट प्राइस जिस मे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है उसकी कीमत 16,000 रुपए हैं। इस तरह से आप इस स्मार्टफोन पर 3800 रुपए बचा सकते हैं।
Infinix Hot 12 Pro पर EMI ऑफर
यदि आपके पास इतना बजट नहीं है, कि आप स्मार्टफोन को नगद केस मैं खरीद सको। तो आप इसकी मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हो आपको हर मंथ में 589 रुपए की EMI किस्त देनी होगी। वह आपकी इच्छा है, कि आप ईएमआई किस 3 मंथ या 6 मंथ में चुका सकते हैं।
BUY NOW: Infinix Hot 12 Pro
Infinix Hot 12 Pro पर एक्सचेंज ऑफर
यदि आपके पास कोई भी ऐसा स्मार्टफोन है जिसको उपयोग आप नहीं कर रहे हैं तो आप Infinix Hot 12 Pro के बदले आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करवा सकते हैं। यदि आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करवाते हैं। तो आपको 11,700 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिलता है, यानी कि आपको अपने न्यू स्मार्टफोन को खरीदने के लिए 629 रुपए और खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़ें:Infinix का यह फोन मिल रहा मात्र 549 रुपये में ! जल्द उठाएं फायदा, कहीं हाथ से निकल ना जाए ऑफर
Infinix Hot 12 Pro के स्पेसिफिकेशन
इंफिनिक्स के इस मोबाइल में आपको 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस LCD IPS डिस्प्ले जिस का रेजोल्यूशन 1612× 720 दिया गया है, जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सेंपलिंग रेट 180Hz मिलता है, इसका स्पेक्ट्रेस रेश्यो 20.5:9 दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है, इसका प्रोसेसर Unisoc T616 हैं। इसमें आपको 8GB रैम 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसको एक्सपेंड कर के 256जीबी बढ़ा सकते हैं।
Infinix Hot 12 Pro Camera क्वालिटी
इसमें आपको AI Dual Camera दिया गया है। 50 मेगापिक्सल का f/1.6 Aperture के साथ डेप्थ लेंस दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का f/2.0 Aperture के साथ AI सामने का कैमरा दिया गया है।
Infinix Hot 12 Pro बैटरी क्वालिटी और कनेक्टिविटी
इंफिनिक्स के शानदार स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 2G, 3G, 4G LTE, ब्लूटूथ V5.0, वाईफाई, ड्यूल सिम कार्ड, GPRS, GPS/A-GPS मिलता है।