Whatsapp Channel |
Telegram channel |
iFFALCON 4K Smart LED TV: क्या आप भी IPL देखने के शौकीन है। और आप छोटी स्क्रीन पर आईपीएल देखकर बोरिंग हो गए हैं। तो आप 4K स्मार्ट एलइडी टीवी को खरीदने के बारे में सोच रहे हो। तो हम आपके लिए खास डील लेकर आए हैं। अमेज़ॉन की तरफ से इस स्मार्ट LED TV पर आपको 60% का डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्ट एलइडी टीवी पर आपको बैंक ऑफर और EMI ऑफर मिल जाते हैं। तो चलो जान लेते हैं, इस LED के अन्य फीचर्स के बारे में और इसके अन्य ऑफर के बारे में।
iFFALCON 4K Smart LED TV पर ऑफर्स
ऐमेज़ॉन ने इस एलइडी पर खास ऑफर निकाला है जिसके तहत इस एलईडी को आप आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकते हो इफाल्कों 4K स्मार्ट एलइडी टीवी पर ऐमेज़ॉन 60% का डिस्काउंट के साथ यह एलइडी टीवी आपको 33,999 रुपए में मिल जाती है। लेकिन अगर इसकी रियल प्राइस की बात की जाए तो इसकी रियल प्राइस 85,990 रुपए में आप मार्केट से खरीद सकते हो। यानी कि आप मार्केट और ऐमेज़ॉन के बीच में अंतर करते हो तो आप पूरे पूरे 52,000 रुपए बचा सकते हो। बैंक ऑफर में आपको HSBC Cashback क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट अमेजॉन की तरफ से दिया जाता है।
यहां से खरीदें: iFFALCON 4K Smart LED TV
iFFALCON 4K Smart LED TV पर EMI ऑफर
इतना ही नहीं आप इस स्मार्ट एलइडी टीवी को EMI पर खरीद सकते हो। यह EMI पर खरीदने पर आपको 1 महीने में 1,624 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होती है। यदि आपके पास Bajaj Finserv EMI Card है तो आप उसके द्वारा पेमेंट कर सकते हैं। Bajaj Finserv कार्ड के द्वारा पेमेंट करने पर आपका कोई भी interest नहीं लगता है, इसकी आपको 1 साल की वारंटी दी गई है।
यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले वाला Xiaomi 11i Hypercharge 5G स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर
iFFALCON 4K Smart LED TV के फीचर्स
बात की जाए इस स्मार्ट एलईडी टीवी के फीचर्स की तो इसमें आपको 58 इंच 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले के साथ 3840×2160 रेजोल्यूशन दिया गया है। इसकी रिफ्रेश रेट 60 Hertz मिल जाती है। सेट टॉप बॉक्स कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI Ports मिल जाते हैं। और इसी के साथ 1 USB Port दिया गया है। 1 Headphone आउटपुट दिया गया है। बात की जाए साउंड क्वालिटी की तो इसमें आपको 24 वाट्स आउटपुट दिया गया है। 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। 64-bit क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। एप्स कनेक्टिविटी के लिए Netflix, Prime Video, Disney Hotstar दिया गया है।