Hyundai Exter Micro SUV कार 10 जुलाई को लॉन्च होगी, मिलेगी Maruti Fronx और Tata Punch जैसी कारों को मिलेगी बड़ी टक्कर

Whatsapp Channel
Telegram channel

Hyundai Exter Micro SUV: हुंडई वाहन कंपनी बहुत जल्द भारत में अपनी पहेली Hyundai Exter Micro SUV कार को लॉन्च करने वाली है। हुंडई कंपनी ने तमिलनाडु स्थित फैसिलिटी में पहली यूनिट को रोल आउट किया है। हुंडई की इस न्यू कार को 10 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। हुंडई की यह कार रेंजर खाकी रंग में आ सकती है।

हुड्डा के इस न्यू कार को आने से टाटा पंच और मारुति Fronx जैसी कारों को बड़ी टक्कर मिल सकती है। टाटा की पंच कार लॉन्च से ही टॉप 10 में बनी हुई है। Hyundai Exter Micro SUV मैं मिलने वाले कई पिक्चर टाटा मंच से मैच खाते हैं। जिससे टाटा पंच की मुश्किलें ज्यादा बढ़ सकती हैं। हुंडई की इस न्यू अपकमिंग कार में 1997 सीसी का पेट्रोल इंजन देने की उम्मीद है। SUV हुंडई कार पांच कलर में लॉन्च हो सकती है। इस कार में ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों प्रकार के ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

Hyundai Exter Micro SUV कार के फीचर्स

Hyundai Exter Micro SUV
Hyundai Exter Micro SUV

Hyundai कि इस अपकमिंग कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल होने की उम्मीद है। डेशकेम जोकि सेगमेंट लीडिंग फीचर होता है जो Hyundai कंपनी के द्वारा लगा कर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें एक्स्ट्रा के इंटीरियर में सिंगल स्टेक इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दिया जा सकता है। इस न्यू कार में दोनों तरफ कैमरे दिए जाएंगे। Hyundai कि इस न्यू कार में 4.2 इंच की TFT MID इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है इसके अलावा इसमें इन्फोटेनमेंट स्क्रीन जोकि 8 इंच की दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Jimny को टक्कर देने के लिए महिंद्रा लॉन्च करने वाला है। Mahindra Five-Door Thar जाने खूबियां

इस न्यू कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जो की सेफ्टी के लिए दिया जाएगा। सभी सीटों के साथ 3 पॉइंट सीट बेल्ट दिया जा सकते हैं और सीट बेल्ट रिमाइंडर भी दिया जा सकता है। यह कार हुंडई कंपनी की एसी कार होगी जो built-in डैशबोर्ड कैमरा फीचर के साथ टीपीएमएस प्रकार की सुविधा देगी।

Hyundai Exter Micro SUV कीमत और लॉन्चिंग डेट

लीक हुई रिपोर्ट से पता चला है। Hyundai Exter Micro SUV 10 जुलाई को लॉन्च हो सकती है और इसकी प्राइस करीबन 5 लाख से लेकर 10 लाख के बीच रखी जा सकती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment