HTC U23 Pro: स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन हुए लीक जल्द दिखाई देगा भारतीय बाजारों में मिलेगी OPPO और VIVO को टक्कर

Whatsapp Channel
Telegram channel

HTC U23 Pro: कंपनी अपना खुद का न्यू स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी वीवो और ओप्पो को बड़ी टक्कर देगी यह स्मार्टफोन बहुत जल्द भारतीय बाजारों में नजर आएगा। इसमें आपको 128GB स्टोरेज के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रेगन 7 जैन 1 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। तो चलो जान लेते हैं इसके अन्य फीचर्स के बारे में और उसकी कीमत क्या रहने वाली है।

HTC U23 Pro के स्पेसिफिकेशन

बात की जाए इस अपकमिंग स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो इसमें आपको 1080×2400 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ 6.8 इंच का FULL HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो दिया जा सकता है। 387 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद की जा रही है। 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। जिसको आप 512GB तक एक्सपेंडेबल करके बढ़ा सकते हो। क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 जैन 1 प्रोसेसर हो सकता है यह फोन एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने की उम्मीद है।

HTC U23 Pro
HTC U23 Pro

HTC U23 Pro कैमरा फीचर्स

इस न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें से 50 मेगापिक्सल का f/1.8 Aperture के साथ वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है 8 मेगापिक्सल का f/2.2 Aperture के साथ Ultra वाइट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ मैक्रो कैमरा मिलने की उम्मीद है सामने की तरफ सेल्फी खींचने के लिए 32 मेगापिक्सल का f/2 Aperture के साथ Selfie कैमरा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: 2GB रैम और 55W फ्लैश चार्जर वाला विवो का Vivo X60 Pro+ धांसू स्मार्टफोन हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट दे रहा 24,000 रुपए तक की छूट

HTC U23 Pro बैटरी क्वालिटी

इस अपकमिंग हेडसेट में 4500mAh पावरफुल बैटरी के साथ आने की उम्मीद है जिसको 18 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग से जोड़ा जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C, GPS, ब्लूटूथ, वाईफाई, ऑडियो जैक आदि का सपोर्ट दिया जा सकता है।

HTC U23 Pro स्मार्ट फोन की कीमत और लॉन्चिंग डेट

इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट अभी कंफर्म नहीं हुई है बात की जाए इसके कीमत की तो इसकी कीमत काफी अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 30,000 रुपए रखी गई है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment