Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Honer X6A: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी होनर जल्द ही अपना न्यू स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने वाली है। होनर का यह स्मार्टफोन कई अन्य फीचर्स के साथ तो मार्केट में पेश किया जा सकता है। होनर कंपनी का स्मार्टफोन अब तक का सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन हो सकता है लिस्टिंग से पता चला है कि यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ मार्केट में दिखाई देगा। 6GB रैम और 5000mh की पावरफुल बैटरी के साथ भारत में तहलका मचाने के लिए आने वाला है। आइए जानते हैं होनर कंपनी किसी स्मार्टफोन में और क्या-क्या दे सकती है।
Honer X6A स्मार्टफोन की डिस्प्ले और प्रोसेसर
बात की जाए इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो इसमें 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो शामिल किया जा सकता हैं। ये स्मार्टफोन वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले के साथ आता है। होनर के इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया जाएगा। बात की जाए इसके प्रोसेसर की तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 480 प्लस ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जिसको एंड्रॉयड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम से जोड़े जाने की संभावना है। इस फोन के अंदर 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A23 5G स्मार्टफोन पर आई ऑफर्स की बरसात, फटाफट उठा ले फायदा कहीं मौका हाथ से ना चला जाए
Honer X6A स्मार्टफोन कैमरा परफॉर्मेंस
Honer X6A स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिए जाएंगे 50 मेगापिक्सल का f/1.8 Aperture के साथ प्राइमरी कैमरा होगा। 2 मेगापिक्सल का f/2.2 Aperture के साथ डेप्थ कैमरा होगा और 2 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। फोन के आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी लेने के लिए कैमरा दिया जा सकता है।
Honer X6A स्मार्टफोन की बैटरी परफॉर्मेंस
होनर के इस स्मार्टफोन में 10 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए लाइट सेंसर, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ V5.1, वाईफाई, जीपीएस, ऑडियो जैक 3.5mm, लाउडस्पीकर आदि का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: MRP से काफी सस्ते में मिल रहा VIVO का यह 44MP+8MP सेल्फी कैमरे बोला कि स्मार्टफोन, 1 दिन के लिए मिल रहा जबरदस्त ऑफर
Honer X6A फोन की लॉन्चिंग डेट और कीमत
होनर कंपनी ने इस स्मार्टफोन की जिसमें 6GB रैम है उसकी कीमत 14,990 रुपए के लगभग रखी जा सकती हैं। बात की जाए इसकी लॉन्चिंग डेट की तो इसको किस टाइम लॉन्च किया जाएगा। इसका खुलासा कंपनी ने नहीं किया है लेकिन लिस्टिंग से पता चला है कि स्मार्टफोन अक्टूबर महीने में आने की संभावना है।