विस्तार:- आजकल Gmail account का use बढ़ता ही जा रहा है आपको बता दें, कि 2009 से पहले लोग Yahoo पर gmail account बनाना पसंद करते थे। लेकिन अब users Google पर Gmail account बनाना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन सबके पास एक ही सवाल होता है कि गूगल पर नई जीमेल अकाउंट कैसे बनाये या गूगल अकाउंट कैसे बनाएं, क्योंकि इसमें account बनाना सबसे आसान होता है.और यही कारण है, कि users Google पर अकाउंट बनाना ज्यादा पसंद करते हैं।
गूगल अकाउंट कैसे बनाएं{Create new Gmail account}
अगर आप एक New Gmail Account बनाना चाहते हैं। या google account बनाएं बड़ी आसानी से तो आज हम आपको बताएंगे कि आप बहुत ही आसानी से एक नई जीमेल अकाउंट बना सकते हैं.तो आइए जानते हैं इसके बारे में
• सबसे पहले आपको अपने Smartphone में किसी भी एक Browser को open कर लेना है.फिर आपको Google search में sign up gmail या New gmail login tipe करना है ।
• अब आपके सामने कुछ Website Open हो जाएंगे आपको सबसे ऊपर वाली Site पर Click करना है.उसके बाद आपको क्रिएट जीमेल अकाउंट {Create account} पर Click करना है ।
• आपको नीचे दो Options show करेंगे for myself और to manage my business यदि आप अपना खुद की एक Gmail बनाना चाहते हैं, तो for myself पर click करें और यदि आप अपने किसी business के लिए जीमेल बनाना चाहते हैं.तो to manage my business options select करें।
• इसके बाद आपको अपना first name और last name डालकर next पर क्लिक करना है,अब इसके बाद आपको अपना ‘mobile number enter करना है.फिर आपको next पर क्लिक करना है।
• उसके बाद आपको अपनी date of birth डालनी है,और अपना gender सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको next पर क्लिक करना है । आपको अपना Gmail बनाना है,और जीमेल आपको ऐसा बनाना है.कि किसी और का ना हो उसके बाद आपको next पर click करना है।
यह भी पढ़ें: Instagram ऐप में 2022 में दिखेंगे यह फीचर्स
• फिर आपको अपना एक passward बनाना है,और पासवर्ड 8 से 10 characters long का होना चाहिए। और आपको next पर क्लिक करना है ।
• इस तरह से आप अपना एक Google Gmail account बना सकते हैं।
Gmail account password change कैसे करें ?
अगर आप Gmail Account के Password Change करना चाहते हैं.तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होता है, आपको इसके लिए Google पर जाना होगा और आपको टाइप करना होगा Gmail account password change इसके बाद कुछ website ओपन होंगी और आपको change password – Google account पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपको अपना जीमेल अकाउंट दिखाई देगा उसके नीचे आपको अपना Passward डालना है.और फिर Next पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको दो Options Show करेंगे New Password और Confirm New Password अब आपको अपना new password बनाना है, और आपको नीचे change password बटन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा।
Gmail login different user क्या है ?
क्या आप जानते हैं,कि Gmail login different user का क्या मतलब होता है,अगर नहीं तो हम आपको बताएंगे कि इसका मतलब क्या होता है। इसका मतलब होता है कि हम एक ही Smartphone में एक से अधिक जीमेल अकाउंट ओपन कर सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं.कि another gmail sign up कैसे करते हैं तो आज हम आपको यह बताने वाले हैं।
आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Gmail App को open करना होगा । उसके बाद आपको ऊपर की तरफ अपनी प्रोफाइल दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना है.इसके बाद आपको add another account पर क्लिक करना होगा फिर आपको दो options show करेंगे। Google account और Yahoo
इन दोनों (Google और Yahoo) options में से आपको एक select करना होगा । यदि आपके पास पहले से जीमेल अकाउंट है.तो आप इसमें अपना जीमेल और पासवर्ड डालकर log in कर सकते हैं.यदि आपके पास पहले से जीमेल अकाउंट नहीं है, तो आप अपना न्यू जीमेल अकाउंट बना सकते हैं, फिर next पर क्लिक करना होगा इस तरह से आपका जीमेल अकाउंट ऐड हो जाएगा।
Gmail account का क्या महत्व है ?
जीमेल अकाउंट का बहुत महत्व होता है.क्योंकि आजकल सभी लोग जीमेल का बहुत ही ज्यादा यूज करने लगे हैं। आपको पता होगा.कि आजकल business करने के लिए भी जीमेल अकाउंट बहुत महत्वपूर्ण होता है,और आपको बता दें.कि आजकल YouTube channel बनाने के लिए भी जीमेल अकाउंट का उपयोग होता है.और किसी एक को डाउनलोड करने के लिए Play Store में भी जीमेल से sign in करना पड़ता है ।
gmail account delete kaise kare {how to delete gmail account}
यदि आप अपना Gmail account delete करना चाहते हैं.तो इस तरह से आप अपना जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे जिससे आप अपना गूगल अकाउंट या जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
• सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Gmail App open करना होगा.इसके बाद top right corner पर आपको जीमेल profile दिखेगा आपको उस पर click करना है ।
• अब आपके सामने आपके मोबाइल फोन में जितने भी Gmail ID हैं.वह आपके सामने दिखाई देंगे आप जिस भी Gmail ID को delete करना चाहते हो.उसे सेलेक्ट करना होगा ।
• manage your Google account पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपका जीमेल अकाउंट ओपन हो जाता है.फिर आपको इसमें कई options show करेंगे जैसे Home , personal info, data & privacy security, people & sharing, payment & subscriptions आदि options show करते हैं.इसके बाद आपको
• data & privacy पर क्लिक करना होगा और नीचे scroll down करना है.और नीचे आपको दो ऑप्शन शो करेंगे delete a Google service और delete your Google account
यह भी पढ़ें: Whatsapp के माध्यम से बदले UPI पिन
• Google की बहुत सारी service होती हैं.जैसे YouTube, Gmail, Google meet, Google drive यह सारे गूगल के प्रोडक्ट होते हैं.अगर आप इन सर्विस को डिलीट करना चाहते हैं.तो आपको delete a Google service पर क्लिक करना होगा यदि आप गूगल अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं.तो delete your Google account पर क्लिक करना होगा फिर आपको
• अपना पासवर्ड इंटर करना होगा और next पर क्लिक करना होगा इसमें आपको एक ऑप्शन और मिलता है.यदि आप अपने डेटा को सेव करना चाहते हैं.तो download your data पर क्लिक करके डाटा save कर सकते हैं और यदि आप download नहीं करना चाहते हैं.तो नीचे आपको delete account के option पर क्लिक करना होगा और इस तरह से आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट कर पाओगे ।