विस्तार
जियोनी कंपनी आए दिन नए-नए मोबाइल फोन मार्केट में लॉन्च करती रहती है.जियोनी लंबे समय के बाद अपना नया स्मार्टफोन Gionee G13 Pro को लॉन्च कर दिया है.इस फोन के डिजाइन हो गए हो आईफोन की जैसी दिखाई देती है,इसकी डिजाइन एप्पल के नए iPhone 13 जैसी दिखाई देती है।
जाने Gionee G13 Pro की specification
जियोनी G13 Pro की डिस्प्ले 6.26 इंच की फुल एचडी डिस्पले आती है.जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.9 है। जियोनी मे HarmonyOS दिया गया है, इस स्मार्टफोन में यूनिसॉक (Unisoc) T310 प्रोसेसर, 128GB की स्टोरेज दी गई है.4GB रेमदी गई है, इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले देखने में लुकिंग डिस्प्ले है।
बैटरी जियोनी G13 Pro की
जियोनी के इस स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी मिलती है.इसका वजन लगभग 195 ग्राम होता है, इस स्मार्टफोन में कनेक्टिंग के लिए 4G LTE दिया गया है.और साथ ही वाईफाई (Wi-Fi), ब्लूटूथ (Bluetooth) और यूएसबी (USB) टाइप सी पोर्ट दिया गया है.इसके साथ ही 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है।
यह भी पढ़ें: Infinix Zero 5G स्मार्टफोन शानदार कैमरा फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
Gionee G13 Pro Price in India
जियोनी G13 Pro की कीमत की बात करी तो.यह स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 8200 रुपए है.वही 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 6200 रुपए मैं आता है.इस स्मार्टफोन को तीन कलर में खरीदा जा सकता है,फर्स्ट स्नो, सी ब्लू और स्टार पार्टी पर्पल इन कलर में इस स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है।
Gionee G13 Pro का Camera
जियोनी G13 प्रो के कैमरे की बात करें तो. इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए दो कैमरे दिए गए हैं. जिसमें आप सभी को 13 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा, और स्मार्टफोन के साथ मैक्रो सेंसर भी मिलेगा.और वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।