EPFO: करोड़ों लोगों को मिला मोदी सरकार का तोहफा! मोदी सरकार ने करोड़ों लोगों के खातों में पैसा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

Whatsapp Channel
Telegram channel

EPFO: मोदी सरकार ने सोमवार को एक अधिकारिक आदेश जारी कर करोड़ों लोगों को तोहफा दिया। सरकार ने 2022 – 23 की कर्मचारी भविष्य निधि योजना (EPF) के तहत कर्मचारियों द्वारा जमा कराई गई राशि पर 8.15 फ़ीसदी की दर से ब्याज देने का ऐलान किया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 28 मार्च 2023 को 6 करोड से भी अधिक ग्राहकों के लिए 2022 – 23 की कर्मचारी भविष्य निधि योजना (EPF) जमा राशि की ब्याज दर को 8.15 प्रतिशत बढ़ा दिया था।

इंटरनेट के जरिए ग्राहकों के खातों में भेजे जाएंगे पैसे

मोदी सरकार ने सोमवार को एक ऑफिशियल आदेश जारी किया था जिसके अनुसार EPFO 2022 – 23 के लिए EPF पर जमा 8.15 फ़ीसदी की दर से ग्राहकों के खातों में ब्याज के पैसे भेजे जाएंगे। मार्च महीने में यह आदेश EPFO ट्रस्टीयों के द्वारा अनुमोदित EPF ब्याज दर पर वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद दिया गया है। इस आदेश के बाद अब ई पी एफ ओ के क्षेत्रीय कार्यालय इंटरनेट के द्वारा ग्राहकों के खातों में पैसे डालने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Popular Government Apps: रोजमर्रा की जिंदगी में बेहद जरूरी हैं ये 5 Government Apps

2020 – 21 में घट गई थी ब्याज दर

EPFO
EPFO

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल मार्च 2022 में (EPFO) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 2021 – 22 के लिए EPF पर जमा ब्याज दर को 2020-21 की तुलना में 8.10% से घटाकर 8.5% कर दिया गया था। देखा जाए तो 1977 – 78 के बाद से ईपीएफ ब्याज दर सबसे कम हो गया था यह ब्याज दर 8% कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: E Shram Card क्या है? 2023 में इस तरह से करें ऑनलाइन आवेदन 

कौन-कौन लोग जमा करा सकते हैं EPF ?

इस योजना में गैर सरकारी कंपनियों के सभी लोगों को EPF यानी कर्मचारी भविष्य निधि योजना में पैसा जमा कराना जरूरी होता है इस पैसे को कर्मचारी और कंपनी द्वारा मिलकर जमा किया जाता है। उसके बाद सरकार द्वारा काफी अच्छा ब्याज मिल जाता है और इस स्कीम का फायदा उन लोगों को अधिक होता है जो जिनकी पूंजी बहुत कम होती है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment