Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Dream11 Se Paise Kaise Kamaye 2023: Dream11 के बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं, यह एक लोकप्रिय ऐप है। जिस पर पूरा भारत विश्वास करता है। इस पर लोग अपने खुद की क्रिकेट टीम बनाकर करोड़ों रुपए कमाते हैं। इस टाइम पर आप यदि इस ऐप का यूज करते हैं। तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि इस टाइम पर आईपीएल सीजन चल रहा है। क्या आपको पता है। Dream11 से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। यदि आपको नहीं पता है, तो आप सही पोस्ट पर आए हैं। हम आपको बताएंगे कि आप dream11 को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। Dream11 पर कैसे गेम खेला जाता है। और Dream11 पर पैसे कैसे कमाते हैं।
Dream 11 kya hai
dream11 भारत का लोकप्रिय Paisa Kamane Wala App और Fantasy Sports Game हैं। dream11 की मदद से आप IPL से पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल हॉकी बास्केटबॉल कबड्डी अधिक गेम खेलने को मिलते हैं। और उनसे पैसे कमाने को मिलते हैं। इस ऐप को हर्ष जैन, भावित सेठ और वरुण डागा द्वारा 2008 में लॉन्च किया गया था। dream11 पिछले 5 सालों से सभी लोगों के दिलों में राज कर रहा है, लोग dream11 को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। फिलहाल इसके अभी तक 15 करोड़ से अधिक डाउनलोड है।
Dream11 Apk डाउनलोड कैसे करें (dream11 download kaise kare)
आप सब जानते होंगे कि Dream11 Paisa Kamane Wala App Game हैं। यदि Dream11 App Download करना चाहते हैं। बड़ी ही आसानी से इसको डाउनलोड कर सकते हैं। आप ड्रीम 11 को Play Store बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि पहले आप Dream11 को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते थे लेकिन अब कर सकते हो। मैं नीचे Dream11 Apk Download कैसे करें के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है।
स्टेप 1.सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store को ओपन करना होगा।
स्टेप 2.फिर आपके सामने एक सर्चिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आपको टाइप करना है Dream11
स्टेप 3.फिर आपको Dream11 App दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
स्टेप 4.क्लिक करने के बाद आपके सामने इंस्टॉल का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5.फिर आपके स्मार्टफोन में Dream11 डाउनलोड हो जाएगा।
इस तरह से आप अपने स्मार्टफोन में Dream11 को डाउनलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं लेकिन अगर आपसे dream11 डाउनलोड नहीं होता है। तो हमने नीचे लिंक दिया है, उसके द्वारा डाउनलोड कर लीजिए।
DOWNLOAD LINK : DREAM11
Dream11 पर अकाउंट कैसे बनाते हैं।
आप भी dream11 पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो उसको आप बड़ी आसानी से बना सकते हैं हमने नीचे कोषिस्टे बताइए उनको फॉलो करके आप आसानी से dream11 पर अकाउंट बना सकते हैं।
स्टेप 1.सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Dream11 एप को ओपन करना होगा।
स्टेप 2.उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे Login और Register यदि आपका पहले से dream11 पर अकाउंट है तो आप Login पर क्लिक करें यदि आपका Dream 11 पर अकाउंट नहीं है, तो आप Register पर क्लिक करें।
स्टेप 3.फिर आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा।
स्टेप 4.यदि आपके पास dream11 के रैफर कोड है तो आपको नीचे कोने में एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे और मैं आपको पहले में इनवाइट कोड डालना है दूसरे में अपना खुद का मोबाइल नंबर डालना है।
स्टेप 5.उसके बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6.रजिस्टर पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके पास आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को उसमें इंटर करना होगा फिर आपका dream11 अकाउंट बन जाएगा।
यह भी पढ़ें:Top 7 IPL Se Paisa Kamane Wala Apps | 2023 में आईपीएल से पैसा कैसे कमाए
Dream11 से पैसे कैसे कमाए जाते हैं(Dream 11 Se Paisa Kamane Ka Tarika)
आप सब जानते ही होंगे कि Dream11 Online Paisa Kamane Wala App हैं। ड्रीम 11 पर आप 2 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। हमने नीचे दोनों तरीके बताए हैं।
1.Dream 11 पर Fantasy Game खेल कर पैसा कैसे कमाए।
Dream11 पर आप गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं इसमें आप कई सारे गेम जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और कबड्डी इत्यादि गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आने वाले क्रिकेट या कोई भी गेम के अंदर अपनी खुद की टीम बनाकर और आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप अच्छे खासे पैसे जीत सकते हैं, यहां तक कि आप 1 करोड़ तक भी जीत सकते हैं।
2.Refer And Earn से Dream11 पर पैसे कैसे कमाए
यदि आप अपने dream11 का लिंक किसी को शेयर करते हैं जैसे दोस्त रिश्तेदार आदि किसी को भी शेयर करते हैं। तो वह व्यक्ति उसको डाउनलोड करता है तो आपको ₹50 का बोनस मिलता है। रेफर एंड अर्न से भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Ads Exchange Kya Hai | एड्स एक्सचेंज से पैसे कैसे कमाए जाने पूरी डिटेल हिंदी में
Dream11 पर टीम कैसे बनाई जाती है।
Dream11 से आप पैसा कमाना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले आने वाले मैचों में से 11 खिलाड़ी सेलेक्ट करने होते हैं। dream11 की तरफ से आपको 100 Credit Point मिलते हैं उन पॉइंट का उपयोग करके आप दोनों टीमों में से 11 खिलाड़ी चुन सकते हैं। इस मै आपको Batsman, Wicketeeper, Bowler और All-Rounder खिलाड़ी चुनने होंगे। इसके बाद आपको अपनी टीम में उप कप्तान और कप्तान चुन सकते हैं। Dream11 पर एक टीम से अधिकतम 7 खिलाड़ी चुना जा सकता है।
- Batsman – आप अपने dream11 की टीम में 3 से 5 Batsman चुन सकते हैं, लेकिन आपको दोनों टीमों में से जो आपको अच्छा लगे उसको चुनना होगा।
- Bowler – फिर आपको 3 से 5 बॉलर चुनना होगा दोनों टीमों में से चुन सकते हैं।
- All-Rounder – इसके बाद आपको दोनों टीमों में से 1 से 3 ऑल राउंडर चुनना होगा।
- Wicketeeper – फिर आप अपने Dream11 टीम के लिए एक विकेट कीपर चुनना होगा दोनों टीमों में से चुन सकते हैं।
Dream11 पर पैसे कैसे Add करते हैं
- सबसे पहले आप अपने dream11 अकाउंट को ओपन करें
- उसके बाद आपके सामने Wallet का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें वहां पर आपको Add Cash का ऑप्शन दिखाई देगा।
- Add कैश के ऊपर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको जितनी अमाउंट ऐड करनी है वह ऐड करें।
- फिर आपको अपनी Date Of Birth डाल देना हैं।
- इसके बाद आप Amazon Pay, UPI आदि में से किसी एक को सेलेक्ट करके dream11 पर पैसे ऐड कर सकते हैं।
Dream11 पर पैसे कैसे निकाले जाते हैं।
- पहले आप ड्रीम 11 को ओपन करें
- उसके बाद ऊपर की तरफ वॉलेट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको सामने Wining Amount का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको विद्रोह वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जीते हुए पैसे आप बैंक अकाउंट पेटीएम आदि किसी में भी निकाल सकते हैं।