Whatsapp Channel |
Telegram channel |
DELL Latitude 5490: दोस्तों अगर आप भी एक ऐसे लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं जो एक बजट लैपटॉप होने के साथ-साथ 8th जेनरेशन लैपटॉप हो, तो आज हम आपके लिए ऐसा ही डेल का ₹60000 की कीमत वाला लैपटॉप लेकर आए हैं जो कि 8th जेनरेशन लैपटॉप है और इसमें 16GB रैम के साथ 512GB SSD कार्ड मिलता है। डेल कंपनी के इस DELL Latitude 5490 लैपटॉप को अमेजॉन पर बहुत ही तगड़े डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। कंपनी डेल के इस लैपटॉप पर 37000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है तो चलिए डेल के इस दमदार लैपटॉप पर मिल रहे सभी ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
DELL Latitude 5490 पर शानदार डिस्काउंट ऑफर
दरअसल, डेल लैटीट्यूड 5490 लैपटॉप के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरीअंट की मार्केट में असली कीमत 59,999 रुपए रखी गई है लेकिन अमेजॉन पर चल रहे तगड़े डिस्काउंट ऑफर के तहत अगर आप इस लैपटॉप को अमेजॉन से खरीदते हैं तो आपको इस लैपटॉप को 60% डिस्काउंट के साथ मात्र 23,525 रुपए में खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है यानी कि डेल लैटीट्यूड 5490 लैपटॉप पर आपको 36,474 रुपए की भारी छूट दी जा रही है।
DELL Latitude 5490 लैपटॉप EMI ऑफर
इतना ही नहीं, अगर आपके पास इतने पैसे नहीं हैं कि आप इस लैपटॉप को खरीद सके तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। अगर आप डेल के इस लैपटॉप को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 1 साल की 1124 रुपए No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा DELL Latitude 5490 लैपटॉप को अमेजॉन से खरीदने पर आपको 10% का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:Lenovo के फाडू ऑफर ने मचाया बवाल, 7700mAh पहाड़ जैसी बैटरी और 128GB स्टोरेज वाला Lenovo Tab P11 Plus चमचमाता टेबलेट मिल रहा
मात्र 1,194 रुपए में
DELL Latitude 5490: स्पेसिफिकेशंस
इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 14 इंच की FHD एलईडी डिस्प्ले मिल जाती है। अगर बात करें इस लैपटॉप के प्रोसेसर की तो इसमें प्रोसेसर के तौर पर इंटेल कोर i5-8250U चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस लैपटॉप में 16GB रैम मिल जाती है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है इसके साथ ही 512GB स्टोरेज भी मिल जाता है। ग्राफिक्स के तौर पर इसमें इंटीग्रेटेड इंटेल एचडी ग्राफिक्स 620 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा डेल के इस लैपटॉप में विंडोज 11 प्रो और एमएस ऑफिस 2016 पहले से इंस्टॉल्ड मिलता है।