Whatsapp Channel |
Telegram channel |
DAUF WiFi Tablet: अगर आप भी सस्ते में एक नया टेबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो DAUF WiFi Tablet आपके लिए एक अच्छा टेबलेट हो सकता है। इस
DAUF WiFi Tablet को अमेजॉन से आधी कीमत में खरीदने का बहुत ही बढ़िया मौका दिया जा रहा है। यह टेबलेट 2.4G, 5G ड्यूअल बैंड WiFi सपोर्ट के साथ आता है। तो आओ जान लेते हैं इस वाईफाई टेबलेट के सभी ऑफर्स और फीचर्स के बारे में:
DAUF WiFi Tablet पर ऑफर्स
इस 4GB रैम वाले टेबलेट की बाजार में ओरिजिनल कीमत 26,478 रुपए रखी गई है। अमेजॉन पर आप इसे 50% की भारी छूट पर मात्र 13,239 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास इस 4GB वाले टेबलेट को खरीदने के इस समय इतने पैसे उपलब्ध नहीं है तो इस DAUF WiFi Tablet को अमेजॉन पर मात्र ₹633 की प्रति महीने नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं HDFC क्रेडिट कार्ड से EMI पेमेंट चुकाते हैं तो 2000 रुपए की तुरंत छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।
यहां से खरीदें: DAUF WiFi Tablet
DAUF WiFi Tablet के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 1280×800 पिक्सल्स रेजोल्यूशन वाली 10 इंच की IPS HD डिस्प्ले मिलती है जो बेहतरीन दृश्य अनुभव के साथ आती है। इसमें गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह टेबलेट 2.4G, 5G ड्यूअल बैंड WiFi सपोर्ट के साथ आता है। यह वाईफाई टेबलेट एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
यह भी पढ़ें: मार्केट में गर्दा उड़ा रहा यह Zhimu 5G Tablet, 57% डिस्काउंट के साथ अमेजॉन पर उपलब्ध, आज ही करें आर्डर
इस DAUF WiFi Tablet में HD डुएल कैमरा सेटअप सपोर्ट दिया गया है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रीयर पैनल में कैमरा और सामने वाली साइड में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट में कैमरा बेहतरीन फोटो और वीडियो कॉलिंग सुविधा के लिए दिया गया है। इस टेबलेट में 8000mAh की धाकड़ बैटरी होती है जो एक बार फुल चार्ज पर 16 घंटे तक चलाई जा सकती है।