Whatsapp Channel |
Telegram channel |
BoAt Airdopes Fuel: चाइना कंपनी BoAt ने अपने नए इयरबड्स को हाल ही में पेश किया है। अब अमेजॉन पर इन BoAt Airdopes Fuel इयरबड्स को 66% के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। अगर आप भी एक लंबी बैटरी लाइफ के साथ आने वाले इयरबड्स की तलाश में है। तो यह BoAt कंपनी के इयरबड्स आपके लिए एक सही ऑप्शन होगा। BoAt Airdopes Fuel इयरबड्स 50 घंटे की प्लेबैक टाइम के साथ आते हैं। चले जानते हैं इन्हें फुल डिटेल्स में;
BoAt Airdopes Fuel पर डिस्काउंट
इन इयरबड्स की ओरिजिनल MRP 4,990 रुपए है। लेकिन अमेजॉन से खरीदने पर इसे 66% के डिस्काउंट पर केवल 1,699 रुपए में लिस्ट किया गया है। यदि आपके पास 1,699 रुपए अभी नहीं है. तो आप इसे मात्र 82 रुपए की मंथली ईएमआई किस्त पर खरीद सकते हैं। जब आप इन बोट कंपनी की इयरबड्स को खरीदते समय HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड से EMI लेनदेन पर 10% की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
यहां से खरीदें: BoAt Airdopes Fuel
BoAt Airdopes Fuel के फीचर्स
बात करें इन इयरबड्स की तो इसमें आपको 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दिया जा रहा है। इसे चार्ज करने के लिए ASAP™ चार्जर भी मिल जाता है। कंपनी का कहना है यह बोट इयरबड्स मात्र 5 मिनट चार्ज करने पर 100 मिनट तक का प्लेबैक टाइम देते हैं। BoAt Aidropes Fuel में क्लियर वॉइस के लिए क्वार्ड माइक ENx™ टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें 40ms लो लेटेंसी गेम मोड भी मिल जाता है।
BoAt Airdopes Fuel इयरबड्स में 10mm ऑडियो ड्राइवर दिए जाते हैं। इन इयरबड्स मैं IPX4 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी जाती है. जिससे यह पानी में गिरने पर भी खराब नहीं होते हैं। इसमें वन टच वॉइस असिस्टेंट और ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।BoAt Airdopes Fuel इयरबड्स को अमेजॉन से क्लासिक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।