BGMI Game Unban: बहुत जल्द लौट रहा भारत, लगा हुआ बैन हटाया गया फिर लौटेगा प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर

Whatsapp Channel
Telegram channel

BGMI Game Unban: गेम खेलने वाले यूजर्स के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। कि (BGMI)बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को भारत सरकार के द्वारा फिर से प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर रिलीज करने के लिए हरी झंडी मिली है। अब यह बहुत जल्द प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर वापसी कर सकता है। BGMI Game को जुलाई 2022 को देश में इस गेम को बंद कर दिया था जिसके बाद से ही यह गेम प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर नहीं था लेकिन अब वापस लौट रहा है। इस गेम को कहने वाले यूजर्स की 1 साल में 100 मिलियन यूजर्स को पार कर चुकी है।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) गेम एक बार फिर लौट रहा है।

BGMI कंपनी के सीईओ ने कहा है कि यह गेम 90 दिनों के अंदर भारत आ सकता है। Krafton इंडिया के CEO Sean Hyunil Sohn ने इंडियन अधिकारियों को धन्यवाद करते हुए कहा है कि BGMI गेम को Ban से हटाने के लिए हम आपके बहुत बहुत आभारी हैं। समर्थन और धैर्य रखने के लिए भारतीय समुदाय को धन्यवाद कहना चाहते हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम बहुत जल्द डाउनलोड किया जा सकेगा।

BGMI Game
BGMI Game

BGMI फिर से अनबैंड होने के लिए सरकार ने क्या रखी है शर्तें।

सरकार ने कहा है कि फिर से BGMI Game को Unban करने से पहले इस गेम में कुछ बदलाव किए जाने चाहिए यूजर्स का खेलने का समय लिमिट टाइम के लिए रखा जाना चाहिए। गेम में दिखने वाले कौन के रंग को हरे रंग में बदलना चाहिए। यदि ऐसा होता है तो यूजर्स इस गेम को ज्यादा देर तक नहीं खेल पाएंगे। इसके में पहले से भी ऐसा ऑप्शन था कि आप लाल रंग के खून को हरे रंग में बदल सकते हो लेकिन अब ऐसा कोई ऑप्शन नहीं होगा यह डिफॉल्ट रूप से दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Instagram New Feature: इंस्टाग्राम ने जारी किया शानदार फीचर, अब इंस्टाग्राम पर भी कर सकेंगे शॉपिंग, जानें कैसे करेगा काम

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment