Whatsapp Channel |
Telegram channel |
BeatXP Unbound NEO: क्या आपका एक खूबसूरत स्मार्ट वॉच खरीदने का मन है। लेकिन बजट 2000 रुपए से भी कम है. तो घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसी वॉच लेकर आए हैं जिसकी कीमत 2,000 रुपए से भी कम होने वाली है। जी हां हम बात कर रहे हैं BeatXP Unbound NEO स्मार्टवॉच की। इस वॉच को अमेजॉन 78% के शानदार डिस्काउंट पर बेच रहा है। आइए फटाफट से जान लेते हैं इस भोज के ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में
BeatXP Unbound NEO पर सभी ऑफर्स
इस वन टैब ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्ट वॉच को जब आप मार्केट में खरीदने जाते हैं. तो इसकी कीमत आपको 7,999 रुपए बताई जाती है। वहीं अगर आप इसे अमेजॉन पर चल रही शानदार डील के दौरान खरीदते हैं. तो अमेजॉन से इस वॉच को 78% के डिस्काउंट पर मात्र 1,799 रुपए में खरीद कर अपना बना सकते हैं।BeatXP Unbound NEO को आप मात्र 87 रुपए की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हो। बैंक ऑफर के तहत इस वॉच पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड सिलेक्ट करने पर 10% की तत्काल छूट मिल जाती है।
यहां से खरीदें: BeatXP Unbound NEO
BeatXP Unbound NEO के फीचर्स
60hz रिफ्रेश रेट के साथ इस वॉच में 1.8 इंच की फुल टच सुपर अमोलेड डिस्पले देखने को मिल जाती है। यह BeatXP स्मार्ट वॉच 100 से भी ज्यादा क्लाउड बेस्ट वॉच फेसेज के साथ आती है। इस ब्लूटूथ कॉलिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित वॉच में हाई क्वालिटी माइक और स्पीकर दिए गए हैं। जिससे हैंड फ्री कॉलिंग की जा सकती है। BeatXP Unbound NEO में 100+ स्पोर्ट्स मोड मिल जाते हैं।
यह भी पढ़ें:BeatXP Marv NEO स्मार्टवॉच कम कीमत पर बना सकते हो अपने मात्र 410 रुपए में जाने कैसे खरीद सकते हो।
इसके अतिरिक्त BeatXP की इस वॉच में हेल्थ का भी काफी ध्यान रखा गया है। हेल्थ ट्रेकिंग के लिए इस वॉच में spo2 मॉनिटरिंग हाइड्रेट ट्रैकिंग स्लिप मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स का सपोर्ट है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 330mAh की दमदार बैटरी का सपोर्ट दिया जाता है। इस BeatXP वॉच को एक बार फुल चार्ज पर 7 दिनों तक आसानी से चला सकते हैं।