Whatsapp Channel |
Telegram channel |
AXL Laptop: क्या आप भी ऐसे किसी शानदार लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं। जो चलने में अच्छा हो तो हम आपके लिए अमेज़ॉन की तरफ से एक शानदार डील लेकर आए हैं। जिसमें आपको 32,000 रुपए वाला लैपटॉप 16,000 रुपए में दिया जा रहा है। इस प्रकार के ऑफर कुछ समय के लिए ही होते हैं। इसके साथ ही आपको इस पर एक्सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर और EMI ऑफर दिया जाता है।
AXL Laptop के ऑफर्स
वैसे अगर इस लैपटॉप को आप किसी भी मार्केट से खरीदने के लिए जाते हो तो आपको काफी महंगा दिया जाता है लेकिन ऑनलाइन अमेज़ॉन (ई-कॉमर्स वेबसाइट) से खरीदने पर काफी सस्ता मिलता है। अमेजॉन पर इस लैपटॉप को ₹16999 में लिस्ट किया है और मार्केट में यह लैपटॉप ₹32000 का दिया जा रहा है। आपके पास जो भी पुराना लैपटॉप है उसको एक्सचेंज कराने पर 13,500 रुपए की छूट दी जाती है
यहां से खरीदें: AXL Laptop
लेकिन लैपटॉप की कंडीशन देखकर छोड़ दी जाती है। इसको ईएमआई पर खरीदा जा सकता है ईएमआई पर खरीदने के लिए 1 महीने में 812 रुपए की नो कॉस्ट ईएमआई किस्त पे करनी होगी। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से इस Laptop का पेमेंट करने पर 10% का डिस्काउंट मिल जाता है।
AXL Laptop के स्पेसिफिकेशन
इसलिए तो के अंदर 14.1 इंच की फूल एचडी डिस्प्ले के साथ 1920×1080 पिक्सल्स रेजोल्यूशन दिया गया है। 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। Intel Celeron N4020 का प्रोसेसर दिया गया है। Intel UHD Graphics 600 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। Windows 11 Home मिल जाती है। बैटरी लाइफ की बात करें तो यह लैपटॉप 10 घंटे तक चलता है।