Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Alcatel 3T8 Tablet: क्या आप भी ऐसे किसी टेबलेट को देख रहे हैं। जो चलने में अच्छा हो उसकी कीमत कम हो तो अमेज़ॉन पर ऐसा ही कुछ टेबलेट है। जिस पर आपको अच्छे खासे डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसके साथ ही आपको उसमें 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दिया जाता है। यह टैब एक शानदार Tab है। चलो इस के अधिक ऑफर के बारे में जानते हैं।
Alcatel 3T8 Tablet पर ऑफ़र
इस टेबलेट पर आपको अमेजॉन की तरफ से खास ऑफर दिया गया है। जिसके तहत इस पर आपको 38% डिस्काउंट के साथ यह टेबलेट 7,998 रुपए का खरीद कर आप अपने घर ले जा सकते हैं। अगर आप इस टेबलेट को मार्केट में खरीदने जाओगे। तो आपको यह टेबलेट 13,000 रुपए का दिया जाता है। जिसमें 3GB रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज होता है।
Alcatel 3T8 Tablet पर EMI ऑफर
इतना ही नही आपको इस टेबलेट पर ईएमआई ऑफ़र भी दिया गया है। EMI ऑफर के तहत इस टेबलेट को आप 382 रुपए की मासिक किस्त पर खरीद सकते हो यह किस्त आप 1 साल या 6 महीने तक कंप्लीट कर सकते हो।
BUY NOW: Alcatel 3T8 Tablet
Alcatel 3T8 Tablet के स्पेसिफिकेशन
अल्काटेल 3T8 Tablet आपको 8 इंच का 1080p Full HD डिस्प्ले मिलती है। 1280×1024pixels रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह टेबलेट 2nd जनरेशन का हैं। यह Android 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है इसका कलर ब्लेक है इसमें आपको 3GB रैम और 32जीबी स्टोरेज मिलता है। इसमें आपको मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:350 Nits Brightness वाला Acer One T4-82L Tab मिल रहा 50% डिस्काउंट पर आज ही खरीद कर घर ले जा सकते हैं।
बात कर इसमें कैमरा क्वालिटी की तो उसमें आपको 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 2 मेगापिक्सल का सामने वाला कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, सिंगल सिम, 4G, USb cable मिलता है।