Whatsapp Channel |
Telegram channel |
आप सभी जानते हैं,कि पिछले महीने ही Airtel, Jio, vi कंपनियों ने सभी प्लान महंगे कर दिए थे,अब Airtel,Vi नए ऑफर लेकर आए हैं,
Airtel ने मारी बाजी लेकर आया सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान
Vodafone Idea
प्लान महंगे होने के बाद में Vodafone Idea में बेसिक प्रीपेड प्लांस के साथ बेनिफिट नहीं दे रही थी, जब ट्राई को शिकायतें मिलने लगी तो उन्होंने लिखा कि SMS लाभो के बिना उपयोगकर्ताओं के लिए पोर्ट आउट करना मुश्किल हो रहा है इस के बाद ट्राई ने निर्देश पारित किया जिसमें कहा गया था कि उपयोगकर्ता सिम को किसी भी कंपनी में पोर्ट करा सकते हैं कोई भी प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान हो सकता है
Vi अलग से ₹42 और ₹51 की कीमत पर SMS लाभ दे रहा है ₹42 का प्लान एक स्पोर्ट्स प्लान है जिसमें चल रहे क्रिकेट मैच के लिए SMS स्कोर नोटिफिकेशन देता है ₹51 के प्लान में आउटगोइंग SMS लाभ नहीं दे रहा हैं और इसके साथ ही 1GB डाटा और 28 दिन की वैधता दे रहा है Vodafone Idea का ₹155 का प्रीपेड प्लान है जिसमें आप लोगों को मिल रहा है 300 SMS अनलिमिटेड कॉल 1GB डाटा और इसके साथ ही इसकी वैधता 24 दिन की दे रहा है
Airtel
Airtel ने अब नया ऑफर निकाला है कि अगर आप ₹99 के प्रीपेड प्लान को खरीदते हैं तो आपको एसएमएस की सुविधा फ्री मिलेगी जो एयरटेल का सबसे सस्ता और प्रीपेड प्लान है जिसमें आपको 200 एमबी डाटा ₹99 का टॉकटाइम और 1 रुपए स्थानीय SMS और 1.5 रुपए प्रति STD SMS दे रहा है प्लान की वैधता 28 दिन की होगी
Jio
इस महीने की शुरुआत में Jio ने एक ऑफर लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹199 है जिसमें 1.5gb डाटा और अनलिमिटेड कॉल और वैधता 14 दिन की होती है और साथ ही जिओ ऐप की सुविधा देता है इसमें SMS नहीं देता है
ALSO READ: Airtel दे रहा है Outgoing SMS सुविधा फ्री !
Mobile नंबर पोर्ट कराने के लिए (NPP) के माध्यम से यूजर अपने पुराने नंबर को चालू रखने के लिए किसी भी ऑपरेटर की सिम में जा सकते हैं पहले यूज़र को अपने सर्विस ऑपरेटर को एक SMS भेजने की आवश्यकता होती है जिसके बाद आगे की प्रोसेस की जाती है जिसमें 4 से 5 दिन Iलग सकते हैं