Jio Phone 5G होगा लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹9000 ! जाने डिटेल

विस्तार

आप जानते होंगे कि जिओ आज की दुनिया में एक बहुत बड़ी कंपनी है.जो अच्छे-अच्छे प्लांस लाती रहती है .और जिओ कंपनी अब Jio Phone 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है . जिओ ने थोड़े दिन पहले 4G फोन लॉन्च किया था ,जिसने सभी को चौंका के रख दिया था। एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह ही Jio Phone 5G के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी मिली थी .और अब इसकी कीमत भी लीक हो गई है .और बताया जा रहा है . यह स्मार्टफोन रेडमी और पोको जैसी कंपनियों के साथ मुकाबला करेगा।

एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक Jio Phone 5G को कस्टम एंड्राइड वर्जन के साथ पेश किया जाएगा .इसके साथ ही इसकी कीमत ₹   9000 से ₹   12000 के बीच बताई जा रही है.डिस्प्ले के साथ बहुत ही कम बेजल मिलेगा .यह बताया जा रहा है.कि इस स्मार्टफोन के साथ पंच होल डिजाइन वाली डिस्प्ले मिलेगी.इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर यह बताया जा रहा है.कि इसकी कीमत ₹   9000 से ₹   12000 के बीच होगी।

LCD HD+ डिस्प्ले मिलेगी

बताया जा रहा है कि Jio Phone 5G में 6.5 इंच की LCD HD+डिस्प्ले मिलेगी.इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 32GB स्टोरेज मिल सकती है.इस स्मार्टफोन में एंड्राइड 11 का सपोर्ट मिलेगा .और जिओ के सभी ऐप्स प्रीइंस्टॉल मिलेंगे।

मिलेगा डुअल रीयर कैमरा सेटअप

Jio Phone 5G स्मार्टफोन में डुअल रियल कैमरा सेटअप मिलेगा.जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल सेलेंस होगा .और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा.और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.इस स्मार्ट फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा.इसके अलावा बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mah की बैटरी मिलेगी .जो 18w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ें:Jio के इस प्लान पर मिल रहा है 10GB तक एक्स्ट्रा डाटा और Disney+Hotstar भी

मिल सकता है 5G प्रोसेसर का सपोर्ट

एक लिक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है.कि इस स्मार्टफोन में 5G का सपोर्ट मिलेगा. ‘चूंकि’ हाई एंड फीचर की उम्मीद नहीं की जा सकती है.’क्योंकि’  इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रेगन 480 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा .जो कि क्वालकॉम का सबसे सस्ता 5जी प्रोसेसर है .इसके अलावा इस स्मार्टफोन में N3,N5,N28,N40 और N78 5G बैंड का सपोर्ट भी मिलेगा।

Leave a Comment