Share Chat से पैसे कैसे कमाए | 2023 में पैसे कमाने का नया तरीका

विस्तार – हेलो दोस्तों आज मैं आप लोगों को इस लेख के माध्यम से Share Chat से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। अक्सर बहुत से लोगों का सवाल होता है कि क्या हम Sharechat App से पैसा कमा सकते हैं तो आप लोगों को बता दूं कि आप लोग Sharechat से बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और साथ ही लोगों का यह भी सवाल होता है कि Share Chat Video डाउनलोड कैसे करें तो मैं आज आप लोगों को इस लेख के माध्यम से Sharechat Video Status डाउनलोड कैसे करें के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाला हूं।

Share Chat क्या है?

शेयरचैट एक ऐसा ऐप है जिसमें हम फोटो, वीडियो शेयर कर सकते हैं और इससे पैसा कमा सकते हैं। आपको बता दूं कि इस ऐप को सन 2015 में कानपुर के आईआईटी छात्रों ने मिलकर लॉन्च किया था और आज के समय में लोग Sharechat App से लाखों रुपए कमा रहे हैं।

शेयर चैट ऐप में आपको काफी कमाल के Share Chat Video जैसे – Sharechat WhatsApp Status Video, Sharechat Video Status और Sharechat Love Video Status देखने को मिल जाते हैं जिन्हें आप कई अलग-अलग भाषाओं जैसे – Sharechat Tamil, Sharechat Kannada, Sharechat Telugu, Sharechat Malayalam और शेयर चैट हिंदी आदि भाषाओं में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें [Share Chat Download]

अगर आप लोग भी शेयर चैट ऐप का इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Sharechat App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना पड़ेगा, हालांकि शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में आप लोग जानते होंगे, लेकिन अगर आप लोग नहीं जानते कि Share Chat Download कैसे करें तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको Step by Step पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं –

  • आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के अंदर Google Play Store पर चले जाना है।
  • इसके बाद आपको Sharechat App लिखकर सर्च करना है।
  • यहां से आप को Share Chat App Install कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको Sharechat App Open करना है और Sharechat Open करने के बाद आपको अपनी भाषा को चुनना है।
  • इसमें आपको अलग-अलग तरह की भाषाएं जैसे- शेयर चैट हिंदी, Share Chat Tamil, Share Chat Telugu, Share Chat Malayalam, Share Chat Kannada और इसके अलावा आपको और भी भाषाएं मिलती है।
  • इसके बाद आपको शेयर चैट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है और इस ओटीपी को दर्ज करके OK पर क्लिक करना होगा।
  • तो इस तरह से आप Share Chat Download करके इसमें Login कर पाएंगे।

ShareChat से पैसे कैसे कमाए [Share Chat Videos]

अगर आप लोग भी शेयर चैट से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आप लोगों को शेयर चैट ऐप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे –

यह भी पढ़ें:-Best Online Business Ideas In Hindi – कमाओ 2,000 रुपए रोजाना

ShareChat App से पैसे कमाने के 3 बेस्ट तरीके

[1]. Refer And Earn

अगर आप लोग शेयर चैट से पैसा कमाना चाहते हैं तो शेयर चैट से पैसे कमाने के लिए Refer And Earn एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और अपना खर्चा चला सकते हैं। अगर आप इस ऐप को किसी दूसरे व्यक्ति को रेफर करते हैं और वह व्यक्ति इस ऐप को डाउनलोड कर लेता है तो आपको ShareChat App की तरफ से Refer And Earn के कुछ पैसे मिलते हैं। इसलिए आप जितना ज्यादा इस ऐप को रेफर करते हैं आप इस ऐप से उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

[2]. शेयरचैट चैंपियन प्रोग्राम

दोस्तों आपको बता दूं कि शेयर चैट से पैसे कमाने के लिए शेयरचैट चैंपियन प्रोग्राम भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है इसके माध्यम से आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इससे पैसा कमाने के लिए आपको चैंपियन प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है और चैंपियन प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी खुद की 3 वीडियोस अपलोड करनी होती है।

अगर आपकी वीडियो के आधार पर आपको शेयरचैट टीम के द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको अपनी खुद की वीडियो अपलोड करने के पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं। आपकी वीडियो पर जितनी ज्यादा लाइक आएंगी और जितने ज्यादा शेयर किए जाएंगे उसके आधार पर आपको पैसे मिलेंगे।

[3]. ऑनलाइन कोर्स सेल करके

आप लोगों को बता दूं कि आजकल लोग शेयर चैट पर ऑनलाइन कोर्स सेल करके भी अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी शेयर चैट से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप भी अपने किसी ऑनलाइन कोर्स को सेल कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको शेयर चैट पर अपना एक ग्रुप बनाना होगा और लोगों को वहां पर ज्वाइन कराना होगा और अपने ऑनलाइन कोर्सेज को वहां पर शेयर करना होगा। अगर कोई व्यक्ति आपके कोर्स को खरीदना चाहता है तो आप उससे पैसे ले सकते हैं और अपना कोर्स सेल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-Facebook Login करने में आ रही है प्रॉब्लम तो इसे चुटकियों में करें सॉल्व

ShareChat App के फीचर्स

. 🙏🏻 Wishes & Quotes
. 🎬 Entertainment
. 🤪 Funny Videos
. 🎥 Short Videos
. 🎬 Cinema & TV Gossips
. 🔮 Astrology
. 🎥 Devotional Videos
. 💃 Fashion
. 🥊 Health & Fitness
. 🎤 Trending News
. 📲 Status and Stories

Share Chat Video डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों अगर आप Sharechat Video Download Without Watermark करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान पूर्वक पढ़ना है –

  • Sharechat Video Status डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले एक थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत पड़ेगी।
  • इसके लिए आपको Google Play Store पर जाकर Sharechat Video Downloader लिखकर सर्च करना होगा और आपको Video Downloader For Sharechat नाम का एप दिखाई देगा इसे डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस ऐप को ओपन करना है और जैसे ही आप ओपन करेंगे तो आपको इसमें लिंक पेस्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • यहां पर आप जिस भी शेयर चैट फोटो या वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका लिंक यहां पर पेस्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा और आपको इसे डाउनलोड कर लेना है।
  • तो इस तरह आप बिना वाटर मार्क के Sharechat Status, Sharechat Short Video Status, Sharechat WhatsApp Status Video और Sharechat Shayari भी डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ’s [अक्सर पूछे जाने वाले सवाल]

क्या शेयर चैट एक भारतीय ऐप है?

जी हाँ, शेयर चैट एक भारतीय ऐप है।

शेयरचैट कितनी भाषाओं में उपलब्ध है?

शेयर चैट में 15 भाषाएं उपलब्ध है।

शेयरचैट को किसने बनाया है?

Share Chat को मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड ने सन 2015 में लांच किया था।

आपने क्या सीखा

उम्मीद करता हूं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप लोग Share Chat क्या है?, शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें, शेयर चैट से पैसे कैसे कमाए और बिना वाटर मार्क के शेयर चैट वीडियो डाउनलोड कैसे करें के बारे में जान गए होंगे, अगर अभी भी आप लोगों को शेयर चैट वीडियो डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जल्द से जल्द जवाब देंगे। अगर आपको मेरी दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें , इस लेख को अंतत पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment