केएल राहुल: टीम इंडिया अभी 2 टेस्ट मैच, 3 ODI और 5 T20I खेलने के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां पर टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने एक मैच जीता है और दूसरे मैच में बारिश आने के कारण मैच ड्रॉ हो गया है। अब टीम इंडिया तीन वनडे सीरीज खेल रही है वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया 5 T20 मैच खेलेगी। वेस्टइंडीज के दौरे के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है।
(BCCI) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे के बाद अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान इन तीन टीमों के साथ मैच खेलना है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज टीम इंडिया 25 जनवरी 2024 से खेलेगी जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द किया जायेगा।
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों के लिए कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
हम आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। ऋषभ पंत अपने बिजनेस के लिए काफी दिनों से बाहर चल रहे हैं लेकिन 2024 तक ऋषभ पंत की फिटनेस अच्छी हो जाएगी इसके अलावा भी मीडिया में चेतेश्वर पुजारा को भी शामिल किया जा सकता है क्योंकि चेतेश्वर पुजारा का इंग्लैंड के खिलाफ कई अच्छी रिकॉर्ड है। भारत में भी चेतेश्वर पुजारा का काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है।
यह भी पढ़ें: India vs Australia: 9 फरवरी को होगा पहला टेस्ट, जाने शेड्यूल और कहां देख सकते हैं लाइव स्कोर
पांच टेस्ट मैचों के लिए केएल राहुल को मिल सकती है कमान
टीम इंडिया को अगले साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 25 जनवरी 2024 को होगा। किसी भी सामने आ रहा है कि टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को ना देकर केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा टेस्ट के अंदर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा है और उनकी फिटनेस और बढ़ती उम्र को मध्य नजर रखते हुए रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं जिसके बाद कई दिनों से बाहर चल रहे विकेटकीपर केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है। केएल राहुल अपने फिटनेस के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
ये 15 सदस्य हो सकते हैं इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शामिल
केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, शुभ्मन गिल, रविचंद्र अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह,