VIVO Y78 5G: विवो कंपनी एक और मस्त डिजाइन वाला स्मार्टफोन लेकर आ रही है। कंपनी का यह न्यू फोन VIVO Y78 5G होगा। जो जल्द ही मार्केट में लॉन्चिंग के लिए पेश किया जाएगा। इस मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाने वाली है। साथ में 50 मेगापिक्सल का कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर का इस्तेमाल देखने को मिल सकता है। यह जान लेते हैं न्यू स्मार्टफोन विवो Y78 5G को पूरी डिटेल के साथ।
VIVO Y78 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस
वीवो Y78 5G 1080×2388 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.64 इंच की पंच होल आईपीएस एलसीडी डिस्पले के साथ मार्केट में दस्तक दे सकता है। विवो Y78 5G मैं 120 HZ रिफ्रेश रेट, मल्टी टच टचस्क्रीन कैपेसिटी के साथ आ सकती है। इस नए मोबाइल फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 2.2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलने वाला है। विवो का यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होने की संभावना है।
VIVO Y78 5G का कैमरा
अगर बात आती है वीवो फोन के कैमरा फीचर्स की तो. यह फोन 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ फिक्स्ड फोकस कैमरा फीचर के साथ आ सकता है। इसमें CMOS इमेज सेंसर और एलइडी फ्लैश लाइट के साथ में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कैमरा मिलेंगे। इसमें लगातार शूटिंग के लिए हाई डायनेमिक रेंज मोड और 10x डिजिटल जूम जैसे फीचर मिलने वाले हैं।
VIVO Y78 5G की बैटरी लाइफ और अन्य फीचर
VIVO Y78 5G धाकड़ स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी होगी। साथ में 44 वोल्टेज का फ़्लैश चारजर शामिल किया जा सकता है। 5G सपोर्ट के साथ दो सिम स्लॉट देखने को मिल जाएंगे। VIVO Y78 5G अपकमिंग स्मार्टफोन लाउडस्पीकर, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई, जैसे कई फीचर्स के साथ आने वाला है।
VIVO Y78 5G की संभावित कीमत और लॉन्चिंग तारीख
कंपनी ने इस फोन की अभी लॉन्च इन तारीख फिक्स नहीं की है। लेकिन फोन की कीमत को लेकर ऐसी अफवाह आ रही है। VIVO Y78 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की संभावित कीमत ₹16000 के आसपास रखी जा सकती है। बात करें इसके कलर फीचर की तो इसे ब्लैक, ब्लू और गोल्डन कलर में पेश किया जा सकता है।